कर्नाटक चुनाव : कांतारा के गेटअप में वोट देने पहुंचे ऋषभ शेट्टी, सादगी से जीता दिल

उडुपी (कर्नाटक), 10 मई (आईएएनएस)। सुपरहिट फिल्म कांतारा फेम अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी ने बुधवार को राज्य के उडुपी जिले के बिंदूर विधानसभा क्षेत्र के किराडी सरकारी स्कूल में कांतारा गेटअप में अपने मताधिकार का उपयोग किया।
 
कर्नाटक चुनाव : कांतारा के गेटअप में वोट देने पहुंचे ऋषभ शेट्टी, सादगी से जीता दिल
उडुपी (कर्नाटक), 10 मई (आईएएनएस)। सुपरहिट फिल्म कांतारा फेम अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी ने बुधवार को राज्य के उडुपी जिले के बिंदूर विधानसभा क्षेत्र के किराडी सरकारी स्कूल में कांतारा गेटअप में अपने मताधिकार का उपयोग किया।

सफेद शर्ट और धोती पहने ऋषभ शेट्टी मतदान केंद्र पहुंचे और कतार में खड़े होकर वोट डाला।

उन्होंने वोट डालने पहुंचे अपने कई प्रशंसकों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई।

अखिल भारतीय स्तर पर सफलता का स्वाद चखने के बाद भी स्टार अभिनेता और निर्देशक की सादगी ने बहुतों का दिल जीत लिया।

कांतारा की प्रमुख अभिनेत्री सप्तमी गौड़ा ने बेंगलुरु के जेपी नगर इलाके के सेंट पॉल स्कूल में अपना वोट डाला।

वह भी एक आम नागरिक की तरह मतदान केंद्र पर पहुंचीं और कतार में खड़े होकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।

बेंगलुरु में वोट डालने वाले कन्नड़ सुपरस्टार किच्छा सुदीप ने कहा कि वह न तो किसी के खिलाफ हैं और न ही किसी का समर्थन करते हैं।

उन्होंने कहा, समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमें वोट डालना है। मैं यहां सेलिब्रिटी के तौर पर नहीं आया हूं। मैंने एक भारतीय नागरिक के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाई है।

--आईएएनएस

एसजीके/एएनएम