किम कार्दशियन के काले चमड़े के सूट ने प्रशंसकों को किया हैरान

न्यूयॉर्क, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। सोशलाइट और टेलीविजन हस्ती किम कार्दशियन ने उस समय प्रशंसकों को हैरान कर दिया, जब वह चमड़े का सूट पहने शहर में निकली और इस दौरान उनका चेहरा भी जि़प्ड लेदर मास्क में ढका हुआ था।
 
न्यूयॉर्क, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। सोशलाइट और टेलीविजन हस्ती किम कार्दशियन ने उस समय प्रशंसकों को हैरान कर दिया, जब वह चमड़े का सूट पहने शहर में निकली और इस दौरान उनका चेहरा भी जि़प्ड लेदर मास्क में ढका हुआ था।

डेली मेल के अनुसार, किम 13 सितंबर को होने वाले मेट गाला से पहले मां क्रिस जेनर, बहन कर्टनी कार्दशियन, ट्रैविस बार्कर और क्रिस के साथी कोरी गैंबल के साथ बाहर निकलीं।

किम के अलग हो चुके पति कान्ये वेस्ट ने कुछ साल पहले भी ऐसा ही लुक दिया था।

किम ने हाई ब्लैक बूट्स और पोनीटेल के साथ इस इरी लुक को पेयर किया हुआ है।

--आईएएनएस

एचके/आरजेएस