जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटकों से सुरक्षित विजय-स्टारर लियो की टीम

मुंबई, 22 मार्च (आईएएनएस)। विजय अभिनीत आगामी तमिल एक्शन-थ्रिलर फिल्म लियो के कलाकारों और क्रू ने साझा किया है कि जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद से वे सुरक्षित हैं।
 
मुंबई, 22 मार्च (आईएएनएस)। विजय अभिनीत आगामी तमिल एक्शन-थ्रिलर फिल्म लियो के कलाकारों और क्रू ने साझा किया है कि जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद से वे सुरक्षित हैं।

अफगानिस्तान में मंगलवार रात भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद भारत में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। लियो टीम ने अपने ट्विटर पेज पर साझा किया कि वे सुरक्षित हैं।

सेवन स्क्रीन स्टूडियोज, फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म चंद्रमुखी से वडिवेलु जीआईएफ साझा कर कहा कि वे सुरक्षित हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, हम सुरक्षित हैं ननबा! टीम हैसटैग लीओ।

हिट मास्टर के बाद विजय और फिल्म निर्माता लोकेश कनगराज के बीच यह दूसरा सहयोग होगा। फिल्म में संजय दत्त, मैसस्किन, गौतम और प्रिया आनंद भी हैं।

--आईएएनएस

एचएमए/एसकेपी