तापसी ने फ्लॉन्ट किए सिक्स-पैक एब्स, इंटरनेट पर वायरल हुई फोटो
तापसी पन्नू को आखिरी बार स्ट्रीमिंग फिल्म ब्लर में देखा गया था।
तस्वीर में वह अपने जिम ट्रेनर सुजीत कारगुटकर के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लैक जिम वियर पहना हुआ है। फोटो में, एक्ट्रेस को अपनी कोर मसल्स को फ्लेक्स करते हुए देखा जा सकता है।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, महीनों की ग्रिलिंग और कड़ी मेहनत के बाद मुझे सिक्स-पैक एब्स मिले। सुजीत कारगुटकर आपके पास तस्वीर है और मैं अब छोले भटूरे और क्रोइसैन्ट खाने जा रही हूं।
फोटो में सिक्स-पैक एब्स देखकर तापसी की तारीफों में कमेंट सेक्शन में बाढ़ आ गई। हुमा कुरैशी से लेकर प्रतीक गांधी और श्रेया धनवंतरी जैसे उनके दोस्तों ने उनकी प्रशंसा की।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस तापसी पन्नू के पास शाहरुख खान के साथ राजकुमार हिरानी की डंकी है, जो दिसंबर 2023 में बड़े पर्दे पर आएगी। उनके पास फिर आई हसीन दिलरुबा प्रोजेक्ट भी है।
--आईएएनएस
पीके/एसकेपी