बुकियन इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएंगी अभिलाष की प्राइवेसी और कैनेडी

मुंबई, 13 जून (आईएएनएस)। आरजे से अभिनेता बने अभिलाष थपलियाल की फिल्में प्राइवेसी और कैनेडी साउथ कोरिया के बुकियॉन इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएंगी, जो 29 जून से 9 जुलाई तक आयोजित होने वाला है।
 
मुंबई, 13 जून (आईएएनएस)। आरजे से अभिनेता बने अभिलाष थपलियाल की फिल्में प्राइवेसी और कैनेडी साउथ कोरिया के बुकियॉन इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएंगी, जो 29 जून से 9 जुलाई तक आयोजित होने वाला है।

सनकी फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित कैनेडी में सनी लियोन और राहुल भट हैं, इसे पहले कान फिल्म समारोह के मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन में प्रदर्शित किया गया था।

प्राइवेसी और कैनेडी दोनों ने ही अपने यूनिक नैरेटिव, दमदार परफॉर्मेंस और स्टोरीटेलिंग के लिए इंडस्ट्री से पॉजिटिवि रिस्पांस प्राप्त किया।

अपना उत्साह व्यक्त करते हुए, अभिलाष थपलियाल ने कहा, बुकियॉन इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल में प्राइवेसी और कैनेडी दोनों को उनके वल्र्ड प्रीमियर के लिए चुने जाने पर मैं रोमांचित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। किसी भी अभिनेता के लिए इस तरह के प्रतिष्ठित सिनेमाई आयोजनों का हिस्सा बनना किसी सपने के सच होने जैसा है। शुरू से ही मेरी कोशिश रही है कि मैं जितनी भी क्षमता में हो सके, उतनी अच्छी कहानियों का हिस्सा बनूं और मुझे ऐसे अद्भुत फिल्म निर्माताओं के साथ सहयोग करने में खुशी महसूस होती है। उस सिनेमा का हिस्सा होना सम्मान की बात है जो एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा है और मैं दर्शकों को अपनी फिल्में दिखान का इंतजार नहीं कर सकता।

सुदीप कंवल द्वारा निर्देशित प्राइवेसी एक सोशल थ्रिलर है जो मुंबई की मलिन बस्तियों में और उसके आसपास के जीवन पर आधारित है। फिल्म का निर्माण श्लोक शर्मा ने किया है।

कैनेडी भी अनुराग कश्यप द्वारा लिखित और निर्देशित नव-नोयर थ्रिलर शैली में आती है। फिल्म को हाल ही में सात मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला, जब इसे कान्स फिल्म फेस्टिवल, 2023 में मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन में प्रदर्शित किया गया।

--आईएएनएस

पीके/एएनएम