मुंबई एयरपोर्ट पर डीनो मोरिया का फोन डेड हुआ, फोटोग्राफर से मांगी मदद

मुंबई, 16 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर डीनो मोरिया ने हाल ही में खुद को उस समय मुश्किल स्थिति में पाया, जब वह फोन डेड होने के कारण मुंबई एयरपोर्ट पर फंसे हुए थे। दरअसल, एक्टर के फोन की बैटरी डाउन हो गई थी, जिसके चलते उनका फोन बंद हो गया।
 
मुंबई, 16 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर डीनो मोरिया ने हाल ही में खुद को उस समय मुश्किल स्थिति में पाया, जब वह फोन डेड होने के कारण मुंबई एयरपोर्ट पर फंसे हुए थे। दरअसल, एक्टर के फोन की बैटरी डाउन हो गई थी, जिसके चलते उनका फोन बंद हो गया।

एक्टर की मदद एयरपोर्ट पर मौजूद मीडिया फोटोग्राफरों ने की। फोटोग्राफरों में से एक ने एक्टर डीनो को अपना फोन दिया और वह अपने ड्राइवर से संपर्क करने में कामयाब रहे।

इसके बाद एक्टर ने सोशल मीडिया के माध्यम से फोन देकर मदद के लिए फोटोग्राफर को धन्यवाद कहा। आम तौर पर एक्टर और फोटोग्राफरों के बीच दोस्ताना व्यवहार और अच्छे संबंध के लिए जाना जाता है।

हाल ही में, डीनो मोरिया को तेलुगु स्पाई एक्शन फ्लिक एजेंट में देखा गया था और वह वर्तमान में मलयालम फिल्म बांद्रा की शूटिंग करने वाले हैं।

--आईएएनएस

एफजेड/एसकेपी