रवि तेजा स्टारर रावणासुर 7 अप्रैल को होगी रिलीज

हैदराबाद, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। टॉलीवुड मास महाराजा रवि तेजा की बहुप्रतीक्षित क्राइम एक्शन थ्रिलर रावणासुर 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। हैदराबाद में ग्रां प्री-रिलीज इवेंट में रवि तेजा ने फिल्म को लेकर अपने अनुभव बताए।
 
हैदराबाद, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। टॉलीवुड मास महाराजा रवि तेजा की बहुप्रतीक्षित क्राइम एक्शन थ्रिलर रावणासुर 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। हैदराबाद में ग्रां प्री-रिलीज इवेंट में रवि तेजा ने फिल्म को लेकर अपने अनुभव बताए।

उन्होंने कहा, हम सभी फिल्म को लेकर बहुत आश्वस्त हैं।

एक्टर ने कहा, मेरा ²ढ़ विश्वास है कि रावणासुर सभी का मनोरंजन करेगा और 7 अप्रैल को दर्शकों को सीटी बजाने के लिए मजबूर करेगा। अभिषेक नामा (को-प्रोड्यूसर) को हम क्यूट बॉय कहते हैं। फिल्म का टाइटल और इसका डिजाइन भी उन्हीं ने तैयार किया हैं। वह मल्टी-टैलेंटेड हैं।

रवि तेजा ने कहा: मैं चाहता हूं कि यह फिल्म एक बड़ी हिट हो और हम दोनों की मेहनत रंग लाए। हम प्रोड्यूसर के रूप में भी एक बेहतरीन काम करेंगे।

रवि तेजा ने निर्देशक की तारीफ करते हुए कहा, सुधीर वर्मा मेरे पसंदीदा निर्देशक हैं। वह बहुत प्यारे और सकारात्मक व्यक्तित्व के इंसान हैं। मैं चाहता हूं कि सुधीर इस फिल्म के साथ सफलता के अगले स्तर तक जाएं।

--आईएएनएस

पीके/एसकेपी