रामचरण के घर गूंजी किलकारी, पत्नी ने बेबी गर्ल को दिया जन्म

हैदराबाद, 20 जून (आईएएनएस)। मशहूर एक्टर राम चरण की पत्नी व उद्यमी उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने मंगलवार को बेबी गर्ल को जन्म दिया।
 
हैदराबाद, 20 जून (आईएएनएस)। मशहूर एक्टर राम चरण की पत्नी व उद्यमी उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने मंगलवार को बेबी गर्ल को जन्म दिया।

अपोलो अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन के जरिए बच्चे के जन्म की घोषणा की। बच्चा और मां दोनों ठीक हैं।

मेगास्टार चिरंजीवी और परिवार के लोग नए मेहमान का स्वागत करने के लिए सुबह-सुबह अस्पताल में उनसे मिलने गए।

उपासना को सोमवार को डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इस कपल ने पिछले हफ्ते अपनी 11वीं शादी की सालगिरह मनाई।

--आईएएनएस

पीके/सीबीटी