Astro tips for weight gain and loss जानिए कैसे करें ज्योतिष द्वारा Weight कम करें

 

बढ़ता Weight हमारी पर्सनैलिटी के साथ सेहत को भी नुकसान पहुंचाता है|

डेस्क-आज के समय में बहुत से लोग मोटापे से परेशान हैं। कम कैसे करे ये सबसे बड़ी समस्या है |ज्योतिष में भी मोटापे से मुक्ति पाने का एक रामबाण उपाय बताया गया है।

डॉक्टर्स अौर देसी नुस्खों के साथ-साथ ज्योतिष में भी मोटापे से मुक्ति पाने का एक रामबाण उपाय बताया गया है। इस उपाय का प्रयोग पुराने समय से किया जा रहा है। माना जाता है कि इसके प्रयोग से मोटापा कम होने लगता है।

इन उपाय को करने से मोटापे से छुटकारा मिलना शुरु हो जाता है
  • मोटापा, जो हर किसी की परेशानी का कारण है।
  • बढ़ता वजन हमारी पर्सनैलिटी के साथ सेहत को भी नुकसान पहुंचाता है।
  • वहीं बढ़ता वजन कई बीमारियों की जड़ भी है।
  • वैसे तो वजन बढ़ने के कई कारण है लेकिन प्रमुख बदलता लाइफस्टाइल, खाने-पीने का गलत टाइम, फास्टफूड, तनाव अन्य आदि है।
  • बढ़ने की समस्या केवल बड़ों को ही नहीं, बल्कि छोटों में भी दिखाई देती है, जो चिंता का विषय बनता जा रहा है।
कई तरह की स्वास्थ संबंधी समस्याओं का कारण भी मोटापा ही है। यह न केवल आपकी पर्सनालिटी को खराब करता है बल्कि हार्ट संबंधी रोग, थायरॉइड, लीवर आदि जैसी बड़ी बीमारियों की भी एक बड़ी वजह है। मोटापा आपको केवल शारीरिक तौर पर हीं प्रभावित नहीं करता बल्कि आपको मानसिक रूप से भी क्षति पहुँचाता है क्योंकि ज्यादा मोटापा बढ़ने से लोग धीरे-धीरे अपना सेल्फ कॉन्फिडेंस खो देते हैं और हर वक़्त दिमाग में यह सवाल घूमते रहता है कि मोटापा कैसे कम करें?
चिकित्सीय दृष्टि से तो दूर करने के बहुत सारे तरीके मोटापे को दूर
  • चिकित्सीय दृष्टि से तो दूर करने के बहुत सारे तरीके मोटापे को दूर करने के लिये आज मौजूद हैं लेकिन उनके नकारात्मक प्रभाव भी आपके शरीर पर कई बार पड़ जाते हैं फिर भी
  • सबसे पहली प्राथमिकता आपकी शारीरिक व्यायाम और खान-पान में नियमितता और संतुलित आहार होना चाहिये।
  • लेकिन कई बार यह सब करने के बाद भी कोई राहत नहीं मिलती उल्टे दिन ब दिन आपका वजन व आकार बढ़ता रहता है और आप परेशान रहने लगते हैं।
  • ऐसे में आपको योग्य एवं अनुभवी ज्योतिषाचार्यों से परामर्श अवश्य लेना चाहिये।
  • फिर भी अपने स्तर पर आप कुछ सरल उपाय भी आजमा कर देख सकते हैं।
मोटापा बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं जैसे :
अधिक मसालेदार एवं तेल युक्त भोजन का सेवन, स्थिर जीवनशैली, पर्याप्त नींद ना लेना, आनुवांशिकता, पूर्व चिकित्सा संबंधी समस्या, शारीरिक परिश्रम न करना (निष्क्रिय रहना), मानसिक तनाव, हार्मोन का असंतुलन, मेटाबॉलिज़्म कम होना आदि।
इस अंगूठी को धारण करने से दूर होता है मोटापा--
किसी भी रविवार के दिन काले रंग का धागा लेकर उसे अनामिका उंगली में लपेटकर उसके ऊपर रांगे की धातु से बनाई गई अंगूठी धारण कर लें। अंगूठी इस प्रकार पहने की धागा दिखाई न दें। यह अंगूठी सोना-चांदी बेचने वालों की दुकान पर सरलता से मिल जाती है।
क्या कभी आपने शास्त्रीय तरीके से मोटापा कम करने की कोशिश की है। जी हां....
एक मंंत्र का जाप करके आप मोटापा कम कर सकते हैं। रावण संहिता में एक ऐसा उपाय छिपा है जिसे करने से मोटापा कम किया जा सकता है। यह मोटापा कम करने का रामबाण इलाज है।
इसके लिए मोटापे से ग्रस्त व्यक्ति को रविवार की रात को ठीक सवा दस बजे अपने सीधे हाथ की अनामिका ऊँगली में एक रेशमी काला धागा बाँध लें
ॐ नम सम कामदेवाय सम्कायाय नम:
मन्त्र के १०८ जाप करें
३ दिन में फर्क स्पष्ट महसूस होगा
नोट: उपरोक्त मंत्र का जाप कम से कम एक माला करें, यानि कि 108 बार। एवं अधिकतम तीन माला ही करें, इससे अधिक करना वर्जित है। इस मंत्र को आप प्रतिदिन करेंगे तभी फल प्रदान करेगा। यह कामदेव का मंंत्र है जो यदि रात्रि के समय में किया जाए तो अधिक फलदायी सिद्ध होता है।
कौनसे ग्रह होते हैं मोटापे का कारण---
ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया की वैसे तो गुरु ग्रह बृहस्पति को मोटापे का कारण माना जाता है लेकिन कुछ परिस्थितियों में चंद्रमा व शुक्र भी आपके शारीरिक आकार व भार के बढ़ने की वजह बन सकता है। मंगल, शनि, राहू और केतु के प्रभाव से जातक छरहरे व पतले रहते हैं। जिन लोगों का चन्द्रमा स्ट्रांग होता है, वह जन्म से गोल-मटोल होते हैं। लेकिन समय के साथ-साथ इनका शारीरिक विकास सही अनुपात में हो जाता है।
असल में शारीरिक संरचना का निर्धारण कुंडली से होता है। चंद्रमा, शुक्र और बृहस्पति ये तीनों ग्रह ऐसे हैं जो शरीर में वसा की मात्रा को नियंत्रित करते हैं जो कि आपके मोटापे का कारण होती है। वात, पित और कफ संबंधी विकार भी इसी कारण होते हैं जो कि अंतत: आपके शरीर का असंतुलित विकास करते हैं जिससे जातक अत्यधिक मोटा या फिर अत्यधिक पतला भी हो जाता है।
ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया की यदि कुंडली में बृहस्पति खराब हो या बुरे भाव का स्वामी होकर उच्च राषि में स्थित हो तो वजन तेजी से बढ़ता है। जब-जब गोचर में बृहस्पति लग्न, लग्नेश तथा चंद्र लग्न को देखते हैं तो वजन बढने लगता है। यदि लग्न में जलीय राशि जैसे-कर्क, वृश्चिक या मीन हो, इनके स्वामी शुभ हो या लग्न में जलीय प्रकृति का ग्रह हो तो मोटापा बढ़ता है। यदि चंद्र 1, 5 या 9 वें भाव में है, तो वसा की मात्रा शरीर में अधिक रहती है। यदि चंद्र मजबूत और सकारात्मक है, तो व्यक्ति मोटा तो होता है परन्तु फुर्तीला अधिक होता है। चंद्र और शुक्र से अत्यधिक प्रभावित व्यक्तियों की वसा जल्द बढ़ जाती है, ये दोनों ग्रह वसा में वृद्धि करते हैं, लेकिन आकर्षण में कमी नहीं करते हैं। ये ग्रह व्यक्ति को फूले हुए गाल, साफ त्वचा और चेहरे में कोमलता देते हैं।