breast cancer symptoms ब्रेस्ट कैंसर कैसे होता है ?

 

 आमतौर पर स्तन कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है?

आज हम चर्चा करने वाले हैं ब्रेस्ट कैंसर की जहां तक य बात करते हैं कि पूरे दुनिया में कैंसर एक ऐसा रोग है जो लोगों को निगल चला जा रहा है उसमें भी कई तरह के कैंसर होते हैं कोई माउथ कैंसर थ्रोट कैंसर लिवर कैंसर इसी तरह एक कैंसर है जो अधिकतर महिलाओं में होता है जिसका नाम है ब्रेस्ट कैंसर क्या है ब्रेस्ट कैंसर अगर हम बात करें तो पूरे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व स्तर पर हम बात करें तो लगभग हर साल 7 लाख महिलाओं को अपनी जान गवानी पड़ती है ब्रेस्ट कैंसर की वजह से और लगभग 20 लाख महिलाएं ऐसी होती हैं जिन्हें अपने स्तन को कटवाना पड़ता है यह एक इतनी गंभीर समस्या है जो बहुत तेजी से बढ़ रही है लेकिन अगर वहीं पर हम देखें तो मिडिल ईस्ट को लेकर के और पश्चिम एशिया को लेकर के अगर हम तुलना करें विकसित देशों से तो वहां पर ज्यादा भारी मात्रा में ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिलाएं दिखाई पड़ती है फिलहाल अगर हम विकसित देशों की बात करें या पश्चिम देशों की तो वहां पर जो औसत है कैंसर का वो 50 से 60 साल की अवस्था में महिलाओं को होता है

प्रारंभिक स्तन कैंसर किस उम्र में होता है?

लेकिन वहीं पर अगर हम भारत में इसकी तुलना करें तो भारत में 30 वर्ष से लेकर के 50 वर्ष की महिलाएं इससे ज्यादा पीड़ित होती है बहुत से तो ऐसे भी केसेस आए हैं जहां पर 14 से 16 साल की बेटियां भी कैंसर ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित दिखाई पड़ी अब बात करते हैं कि कैंसर ब्रेस्ट कैंसर होने के कारण क्या है |

जी हां ब्रेस्ट कैंसर होता क्या है पहले ये समझते हैं ब्रेस्ट कैंसर ये होता है कि जब स्तन की कोशिकाएं दुगन नली के द्वारा अनियंत्रित होकर के जब संक्रमण करती है तो इसी को ब्रेस्ट कैंसर कहते हैं जो चारों तरफ फैल जाती है अब बात आती है कि क्यों होता है आखिर ब्रेस्ट कैंसर के कारण क्या होते हैं एक तो हमारे आसपास के एटमॉस्फियर होते हैं खानपान होता है लेकिन प्रमुख कारण की अगर हम बात करते हैं तो ब्रेस्ट कैंसर में एक तो पारंपरिक इतिहास आता है कि अगर घर में किसी को ऐसा था तो हो सकता है वहीं दूसरी स्थिति ये आती है समय से पहले मासिक धर्म आना तीसरी स्थिति ये होती है कि रज्जो निवृत काफी देर तक होना चौथी स्थिति में हम कहते हैं कुछ लोग अल्कोहलिक होते हैं वो भी कैंसर का कारण होता है ज्यादा मोटे होते हैं ये भी कारण होता है दूसरा शारीरिक निष्क्रियता शरीर की निष्क्रियता का मतलब ये हुआ कि वो कोई काम नहीं करता है करती है लड़की है या महिला इसलिए भी उसको कैंसर से पीड़ित होना पड़ता है इसके अलावा भी कैंसर की एक सबसे बड़ी समस्या ये है कि आजकल के नौ युवक विवाह उपरांत बच्चा नहीं चाहते ऐसी स्थिति में जो महिलाएं गर्भ निरोधक गोलियों का प्रयोग ज्यादा करती हैं उससे भी कैंसर होते हैं ऐसे कई रिसर्चस आ चुके हैं ये भी एक कारण है अब बात आती है इनकी पहचान कैसे करेंगे

ब्रेस्ट कैंसर की पहचान कैसे करें जी हां ब्रेस्ट कैंसर की पहचान करना बड़ा ही आसान है जब ब्रेस्ट कैंसर आपके त्वचा का परिवर्तन होना ब्रेस्ट के आसपास त्वचा का परिवर्तन होता दुग्ध नली से दुग्ध आना उनके निपल के आकार में परिवर्तन आना ऐसे कारण है जिससे आप ये जान सकते हैं कि ये ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण हो सकते हैं साथ में अंडर आर्म्स के नीचे गांठे पड़ना भी एक कारण है फिलहाल इसकी तीन तरह से अब बात आती है कि ब्रेस्ट कैंसर को किस कैटेगरी में रखा गया ब्रेस्ट कैंसर को लेकर के नौ कैटेगरी बनाई गई है नौ को लास्ट स्टेज बोलते हैं कि उसके बाद उपचार की श्रेणी नहीं होती है फिलहाल भारत में अगर लखनऊ की बात की जाए तो लखनऊ के पीजीआई के प्रोफेसर अंकुर भटनागर जो कि प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट के हेड ऑफ डिपार्टमेंट है उन्होंने कैंस ब्रेस्ट कैंसर को लेकर के एक सेमिनार में पत्रकारों को बताया कि कि ब्रेस्ट कैंसर के 15.2 फीसद जो मरीज है वो उत्तर प्रदेश में पाए जा रहे हैं और उनका ये भी कहना है कि 60 प्रत महिलाओं के ब्रेस्ट को निकालना पड़ रहा है कैंसर का इंफेक्शन इस लेवल पर होता है दूसरी चीज वो ये भी कहते हैं मेटो स्टॉपी की बात करते हैं वो उसके माध्यम से कहते हैं कि हम फिर से जिन महिलाओं का स्तन नहीं रह जाता है उनमें हीन भावना आती है ऐसी स्थिति में अब आधुनिक विज्ञान काफी आगे जा चुका है और प्रोफेसर अंकुर भटनागर कहते हैं कि हम उनको फिर से रिस्ट्रक्चर कर सकते हैं यानी प्लास्टिक सर्जरी के माध्यम से फिर से वो आकार दे सकते हैं उसमें सेलेनियम नाम की वस्तु का या पदार्थ का प्रयोग करके फिर से उसी आकार को दिया जा सकता है इसलिए जो महिलाएं जिनका ब्रेस्ट पूरी तरह से कटा है उनके लिए एक बड़ा अवसर है पीजीआई लखनऊ में वहीं पर ये तीन तरह से इसके इलाज होते हैं पहला सर्जरी के द्वारा तीसरा लेजर किरणों से उसके संक्रमण को रोकना और चौथा तीसरा जो होता है वह सामान्य तरह से दवाइयों के माध्यम से भी ठीक हो सकता है इन तीन स्थिति पे ब्रेस्ट कैंसर का इलाज किया जाता है फिलहाल ब्रेस्ट कैंसर एक गंभीर बीमारी है जिसको लेकर के सचेत होना पड़ेगा और हमने जिन कारणों से ब्रेस्ट कैंसर होता है बताया है उस पर अम्ल करना होगा रोज एक्सरसाइज करना हेल्दी डाइट लेना और अपने शरीर पर पूरा ध्यान देना इससे बचा जा सकता है जितने भी कारक बताए गए हैं उन कारकों पर ध्यान अगर देते हैं तो संभवत ब्रेस्ट कैंसर से बचत हो सकती है वहीं दूसरी तरफ उ भारत के अंदर जिस प्रकार की आजकल पेस्टिसाइड फूड्स आ रहे हैं वह भी ब्रेस्ट कैंसर का एक बड़ा कारण है क्योंकि 14 साल की बच्ची अल्कोहलिक नहीं है 14 साल की बच्ची बहुत मोटी नहीं है 14 साल की बच्ची अनहेल्दी लाइफ नहीं जी रही है उसके बावजूद भी उसको ब्रेस्ट कैंसर होता है इसका मतलब है कहीं ना कहीं खानपान और प्रदूषण भी इसका एक बड़ा प्रभाव होता है जी हां इसी प्रकार और भी अच्छी जानकारी हम आपके सामने लाते रहेंगे देखते रहिए आपकी खबर बने रहिए हमारे साथ धन्यवाद