गुरुग्राम में कोरोना वायरस के 57 नए केस दर्ज
गुरुग्राम, 28 मार्च (आईएएनएस)। देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस के केसों में बढ़ोतरी हो रही है। इसी बीच गुरुग्राम में मंगलवार को कोविड-19 के 57 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
Mar 28, 2023, 23:10 IST
गुरुग्राम, 28 मार्च (आईएएनएस)। देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस के केसों में बढ़ोतरी हो रही है। इसी बीच गुरुग्राम में मंगलवार को कोविड-19 के 57 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
दैनिक कोविड बुलेटिन के अनुसार, पिछले चार दिनों में गुरुग्राम में 175 से अधिक मामले सामने आए हैं। बुलेटिन के अनुसार, इसी के साथ गुरुग्राम में कोविड मामलों की संख्या अब बढ़कर 3,01,659 हो गई है, जिनमें से 3,00,434 ठीक हो गए हैं। जिले में अब 192 सक्रिय मामले हैं।
सिविल सर्जन वीरेंद्र यादव ने आईएएनएस को बताया कि कोरोनावायरस के मामलों की संख्या फिर से बढ़ रही है। हम पिछले कुछ दिनों से 35 से अधिक मामले दर्ज कर रहे हैं। मरीजों की हर संभव मदद करने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। लोगों से कोरोना वायरस से बचाव के नियमों का पालन करने को कहा गया है, जैसे फेस मास्क लगाएं और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें आदि।
--आईएएनएस
एफजेड/एएनएम