चीन के तियानजिन शहर में बड़े पैमाने पर न्यूक्लिक एसिड टेस्ट

तियानजिन, 12 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तरी चीन की तियानजिन नगरपालिका ने शहर भर में बड़े पैमाने पर न्यूक्लिक एसिड टेस्ट की मांग को पूरा करने के लिए एक कोरोना टेस्ट प्रयोगशाला का इस्तेमाल किया है। ये जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी।
 
तियानजिन, 12 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तरी चीन की तियानजिन नगरपालिका ने शहर भर में बड़े पैमाने पर न्यूक्लिक एसिड टेस्ट की मांग को पूरा करने के लिए एक कोरोना टेस्ट प्रयोगशाला का इस्तेमाल किया है। ये जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि 6 चैंबर से लैस, शहर के बिन्हाई न्यू एरिया में लैब एक दिन में 12 लाख न्यूक्लिक एसिड के सैंपल की जांच कर सकती है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लैब निर्माण के प्रभारी कंपनियों में से एक के कार्यकारी महाप्रबंधक चेन मेई ने कहा कि प्रयोगशाला में सैंपल आने के 4 से 6 घंटे के अंदर टेस्ट की रिपोर्ट सामने आ जाएगी।

नगर पालिका के 1.386 करोड़ लोगों ने पड़ोसी बीजिंग में रविवार सुबह 7 बजे शहर भर में बड़े पैमाने पर टेस्ट शुरू किए। शहर में मंगलवार दोपहर तक कुल 97 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले।

--आईएएनएस

एसएस/आरजेएस