ब्रिटेन में 10 मिलियन उपभोक्ता आईफोन 13 खरीदने की बना रहे योजना - रिपोर्ट

लंदन, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में कम से कम एक करोड़ ग्राहक जो एक साल के भीतर आईफोन 13 खरीदने की योजना बना रहे हैं।
 
लंदन, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में कम से कम एक करोड़ ग्राहक जो एक साल के भीतर आईफोन 13 खरीदने की योजना बना रहे हैं।

यूके में युवाओं से पूछकर एक सर्वेक्षण किया गया। जिसमें वे फोन में अपग्रेड और नए सुविधा चाहते हैं।

एप्पलइनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 19 प्रतिशत यूजर्स ने अपग्रेड और 35 प्रतिशत अधिक बैटरी पावर चाहते हैं।

कई डेटा के मुताबिक, जिसमें 34 प्रतिशत यूजर्स ने कम कीमतों की मांग की और 27 प्रतिशत ने बॉक्स में एक चार्जर शामिल करना चाहते हैं।

अन्य परिणामों में लगभग 22 प्रतिशत उपयोगकर्ता शामिल हैं जो कैमरा अपग्रेड चाहते हैं, एक तेज प्रोसेसर और बेहतर स्क्रीन रिजॉल्यूशन। 21 प्रतिशत से कम की सुविधाओं में बेहतर स्क्रीन रिजॉल्यूशन, 1टीबी स्टोरेज वर्जन, अधिक एप्पल एप या एक अलग डिजाइन की मांग शामिल हैं।

ऐप्पल ने कहा, वह 14 सितंबर को आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम के दौरान आईफोन 13 श्रृंखला को लॉन्च करेगा।

--आईएएनएस

एनपी/एएनएम