भारत में कोरोना के 3,451 नए मामले, 40 मौतें

नई दिल्ली, 8 मई (आईएएनएस)। भारत में रविवार को कोविड के 3,451 नए मामले सामने आए, जो पिछले दिन दर्ज किए गए 3,805 संक्रमणों की तुलना में कम है।
 
नई दिल्ली, 8 मई (आईएएनएस)। भारत में रविवार को कोविड के 3,451 नए मामले सामने आए, जो पिछले दिन दर्ज किए गए 3,805 संक्रमणों की तुलना में कम है।

इसी अवधि में, कोरोना से 40 लोगों की मौत हो गई, जिससे कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,064 हो गई है।

देश का सक्रिय मामले बढ़कर 20,635 हो गए हैं, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.05 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में 3,079 मरीजों के ठीक होने के बाद रिकवर होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,57,495 हो गई। भारत की रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है।

साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 3,60,613 कोरोना टेस्ट किए गए, जो कुल मिलाकर 84.06 करोड़ हो गए।

रविवार की सुबह तक, भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज 190.20 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,36,46,697 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया।

वहीं 3.04 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड -19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है।

--आईएएनएस

आरएचए/