भारत में कोरोना के एक दिन में 13,734 नए मामले, 34 मौतें

नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। भारत में कोरोनावायरस के एक दिन में 13,734 नए मामले दर्ज किए जो पिछले दिन दर्ज किए गए 16,464 मामलों के मुकाबले कम है। इसी दौरान इस बीमारी से 34 मौतें हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय मंगलवार को ये जानकारी दी।
 
नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। भारत में कोरोनावायरस के एक दिन में 13,734 नए मामले दर्ज किए जो पिछले दिन दर्ज किए गए 16,464 मामलों के मुकाबले कम है। इसी दौरान इस बीमारी से 34 मौतें हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय मंगलवार को ये जानकारी दी।

नई मौतों के साथ, देश में कोविड से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,26,430 हो गया है।

देश में सक्रिय केसलोड मामूली गिरावट के साथ 1,39,792 है जो कुल मामलों का 0.32 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में 17,897 मरीजों के ठीक होने के बाद ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,33,83,787 हो गई। नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.49 प्रतिशत है।

दैनिक पॉजिटिविटी दर घटकर 3.34 प्रतिशत हो गई है, वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 4.79 प्रतिशत रही।

साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 4,11,102 परीक्षण किए गए।

मंगलवार की सुबह तक, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 204.60 करोड़ से अधिक हो गया।

टीकाकरण अभियान की शुरूआत के बाद से 3.91 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 की पहली खुराक दी गई है।

--आईएएनएस

एसकेपी