ICC World Cup 2023 IND vs NZ : New Zealand को इतनो रनो से हरा कर Team India पंहुचा Final
Where can I watch IND vs NZ semi final 2023?
इस बार Team India ने New Zealand को हराकर पिछली हार का बदला ले लिया। अब Team India 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल खेलेगी। Team India का सामना दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे semi final के विजेता से होगा। इस मैच में Team India ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 397 रन बनाए। इसके जवाब में New Zealand सभी विकेट खोकर 327 रन ही बना पाई।
उत्तरकाशी : पुरोला में फेरी वालों पर पूर्ण प्रतिबंध, ब्यूटी पार्लर में महिला के बाल नहीं काटेंगे पुरुष
Team India ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट खोकर 397 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 पर सिमट गई और मैच 70 रन से हार गई। Team India के लिए सबसे ज्यादा 117 रन विराट कोहली ने बनाए। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 105 रन की पारी खेली। शुभमन गिल ने नाबाद 80 रन का योगदान दिया। कप्तान रोहित ने 47 और लोकेश राहुल ने नाबाद 39 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने तीन और ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट लिया।
Who won the match India vs New Zealand 2023 today?
Team Inida के World Cup खेल रहे सभी खिलाडी 20 साल बाद कुछ इस तरह से दिखेगे
New Zealand के लिए darryl mitchell ने 134 रन बनाए। captain kane williamson ने 69 रन की पारी खेली। glen phillips ने 41 रन का योगदान दिया। दोनों कीवी ओपनर कॉन्वे और रचिन 13 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटे। भारत के लिए Mohammed Shami ने सात विकेट लिए। Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj और Kuldeep Yadav को एक-एक विकेट मिला।
Who won man of the match IND vs NZ?
आज से 20 साल बाद कुछ इस तरह से देखेगी ये Actress
गिल और कोहली ने भारत का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। इस दौरान गिल ने 41 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। 65 गेंद में 79 रन बनाने के बाद गिल वानखेड़े की गर्मी से परेशान हो गए। उन्हें क्रैम्प आ रहे थे और वह मैदान के बाहर चले गए। विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर भारत का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने 59 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान वह एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने सचिन के 673 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। विराट और श्रेयस ने शतकीय साझेदारी कर भारत का स्कोर 250 रन के पार पहुंचा दिया।
Which team is in final World Cup 2023?
दो बार टेस्ट में तिहरा शतक वाला ये खिलाडी भी ICC के Hall Of Fame में हुआ शामिल
विराट ने वनडे में अपना 50वां शतक लगाया और भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचा दिया। वह 117 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद श्रेयस अय्यर और भी आक्रामक हो गए। उन्होंने राहुल के साथ मिलकर भारत का स्कोर 350 रन के पार पहुंचाया। इसके बाद श्रेयस ने 67 गेंद में अपना शतक पूरा किया और 70 गेंद में चार चौके और आठ छक्कों की मदद से 105 रन बनाकर आउट हुए। 49वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए सूर्यकुमार एक रन बनाकर आउट हो गए। अंत में लोकेश राहुल ने शुभमन गिल के साथ मिलकर भारतीय पारी खत्म की।