ICC World Cup 2023 IND vs NZ : Team india को लगा बड़ा झटका Hardik Pandya World Cup बाहर इस खिलाडी की हुई Team एंट्री
ICC World Cup 2023 IND vs NZ :Team india को बड़ा झटका लगा है। वही india ऑलराउंडर hardik pandya world cup के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। उन्हें world cup में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोट लगी थी। उस मैच में भी वह सिर्फ तीन गेंद फेंक सके थे। इसके बाद पिछले तीन मैचों में Team india उनके बिना उतरी थी।
hardik गुटने में चोट लगी थी और रिहैब के लिए वह बंगलूरू के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में थे। ICC ने हार्दिक के world cup से बाहर होने की जानकारी दी है भारत को फिलहाल लीग राउंड में दो और मैच खेलने हैं। पांच नवंबर को Team india का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से और 12 नवंबर को नीदरलैंड से है। भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर चुकी है।
पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा कौन सा है जानिए
Also Read - भारत में नंबर वन फल कौन सा है जानिए
Prasidh Krishna को बैकअप के तौर
वही hardik को पिछले महीने पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ Team india के विश्व कप मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए बाएं टखने में चोट लग गई थी और अब यह पुष्टि हो गई है कि यह 30 वर्षीय खिलाड़ी समय पर उबरने में विफल रहा है। hardik के रिप्लेसमेंट के तौर पर Prasidh Krishna को टीम में शामिल किया गया है। Prasidh Krishna को World Cup का अनुभव नहीं है और वह पहली बार World Cup के टीम में शामिल किए गए हैं। Prasidh Krishna को बैकअप के तौर पर तैयार रहने को कहा गया था