IND vs RSA T-20I :  Who won IND vs SA 2st T20? India और South Africa  2023 के बीच कल का T-20I मैच किसने जीता

IND vs RSA T-20I: Who won IND vs SA 2nd T20? Win tomorrow's T20I match between India and South Africa 2023
 
IND vs RSA T-20Iकल खेले गए  दूसरे मुकाबले में Team India को  पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा।  Team India  को South Africa  के खिलाफ T20I में लगातार तीसरी हार मिली है। उसे पिछले साल अक्तूबर में इंदौर और पर्थ में हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद डरबन में मैच बारिश के कारण नहीं हुआ।

South Africa  के खिलाफ उसके घरेलू मैदान पर India पांच साल बाद कोई T20I मैच हारा है। उसे पिछली हार 2018 में सेंचुरियन के मैदान पर मिली थी। भारत के खिलाफ इस मैच में जीतकर South Africa ने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा। उस मुकाबले में अगर Team India  हारती है तो वह सीरीज हार जाएगी। india और  South Africa  में पिछली बार 2012 में T20 सीरीज हारा था। तब सीरीज में सिर्फ एक ही मैच था। उसके बाद भारत ने 2018 में 2-1 से जीत हासिल की थी।

INDvs RSA : किसी देश के दौरे पर तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग खिलाड़ी भारतीय टीम करेगी की कप्तानी

reeza hendricks  अर्धशतक से 1 रन चुके 

Who Won Women T20 India vs England? महिला T20 भारत बनाम इंग्लैंड किसने जीता जानिए

rinku और Suryakumar का अर्धशतक

इससे पहले भारत के लिए Rinku Singh 39 गेंद पर 68 रन बनाकर नाबाद रहे।  Captain Suryakumar Yadav  ने 56 रन की पारी खेली है।Tilak Verma ने  29 और  Ravindra Jadeja  ने 19 रन बनाए हैं। Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill और  Arshdeep Singh  खाता नहीं खोल पाए। जितेश शर्मा एक रन बना पाए। मोहम्मद सिराज खाता खोले बगैर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने तीन विकेट लिए। मार्को यानसेन, लिजाद विलियम्स, तबरेज शम्सी और एडेन मार्करन को एक-एक सफलता मिली।