भारतीय जनता पार्टी के लोग मनमानी कर रहे हैं - अखिलेश यादव
Byline - Roshan Mishra
अखिलेश यादव ने बीजेपी को लिया निशाने पर
सपा अध्यक्ष ने कहा, गोरखधंधे में व्यस्त यूपी सरकार
बीजेपी विधायक के थप्पड़ काण्ड पर भी अखिलेश यादव ने घेरा बीजेपी को
यूपी के पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बनारस के ' नाटी इमली के भरत-मिलाप ' भगदड़ और लखीमपुर के विधायक थप्पड़ काण्ड पर बीजेपी सरकार पर बड़े आरोप लगाये। बीते दिन बनारस में नाटी इमली पर हुई भरत मिलाप के दौरान भगदड़ मच गयी थी। अखिलेश यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द की परम्परा को बीजेपी द्वारा खण्डित करने का प्रयास उसकी संकीर्ण राजनीति का प्रतीक है। पूर्व सीएम ने आगे कहा कि यहां भरत-मिलाप के दौरान जो भगदड़ मची है यह भाजपाइयों की बदइन्तज़ामी का प्रमाण है। ये लोग नहीं चाहते कि भाई-चारे के ऐसे आयोजन सफल हो सकें।
अखिलेश यादव ने इस मसले पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखकर साझा किया। उन्होंने कहा, " भाजपाई नहीं चाहते की भाई-चारे के ऐसे आयोजन सफल हों। बनारस में नाटी इमली स्थित 'भरत-मिलाप' की 480 वर्षों से चली आ रही परम्परा में यदुकुल के कंधे पर ही रघुकुल का मिलन होता आ रहा है। " इसके बाद सपा अध्यक्ष ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ' सूर्यवंशी- चंद्रवंशी ' के आपसी प्रेम और स्नेह के बीच ' कमलवंशी ' लोग सियासी दरार पैदा कर रहे हैं।
बनारस में बीते दिन भरत-मिलाप के कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गयी थी। भरत-मिलाप का आयोजन बनारस के नाटी इमली नामक जगह पर आयोजित होने की परम्परा रही है। बताया जाता है कि यह आयोजन सैकड़ों सालों से चलता आ रहा है। इस भगदड़ पर अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में बदइन्तज़ामी का आरोप लगाया। सपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपी की भाजपा सरकार गोरखधंधे में व्यस्त है। यूपी सरकार जहां बैरिकेडिंग की जानी चाहिए थी वहां नहीं करती है; और जहां इसकी ज़रूरत नहीं है वहां वो बैरिकेडिंग करती है।
इसके बाद अखिलेश यादव ने कहा कि यह भाजपा सरकार कहां बैरिकेडिंग करती है ये बताने की ज़रूरत नहीं है। जनता बहुत समझदार है। अन्त में अखिलेश यादव ने ' निंदनीय ' लिखकर अपनी बातों को विराम लगाया।
बता दें कि बनारस की रामलीला विश्व विख्यात है। वहां नाटी इमली स्थिति 'भरत-मिलाप' के दृश्यों को देखने के लिए दूर-दराज से लोगों का तांता लगता रहा है। हालांकि, बनारस की विश्व-प्रसिद्ध रामलीला का आयोजन इसके पूर्व अमन और शान्ति से चलता रहा है।
अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लखीमपुर में किसने नहीं देखा कि वहां एक विधायक को झापड़ मारा गया। उसके बाद उन्होंने शासन-प्रशासन की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े कर दिये। अखिलेश यादव ने कहा कि विधायक की एफआईआर दर्ज नहीं हो रही है।
कुछ दिनों पहले ही लखीमपुर-खीरी में भाजपा के एक विधायक को एक व्यक्ति द्वारा थप्पड़ जड़ दिया गया था। इसके बाद पूरे सूबे की सियासत में कोहराम मच गया था। समाजवादी पार्टी के समर्थकों द्वारा इसे अखिलेश यादव द्वारा अविष्कार किये गये 'पीडीए' वर्ग की अस्मिता से जोड़कर बताया जाने लगा। इस मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा, " उत्तर प्रदेश के एक सत्ताधारी दल के विधायक जी के अपमान की सच्ची वज़ह यह है कि वे सत्ता पक्ष के विधायक होने से पहले पीडीए वर्ग से आते हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि जिसने विधायक पर हमला किया है वो प्रभुत्व वादी वर्ग से आता है। अखिलेश यादव ने विधायक थप्पड़ काण्ड को पीडीए बनाम प्रभुत्व वादी बताकर जोड़ने की कोशिश की।
अन्त में पूर्व सीएम ने तंज़ भरे अन्दाज़ में कहा कि रही बात विधायक जी के चुनावी घपले की तो वो उन्हें करना ही पड़ेगा। अखिलेश यादव ने बीजेपी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा - विधायक जी जिस दल से आते हैं; उन लोगों के चुनाव जीतने का तरीका ही यही है। बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 'पीडीए' शब्द को मुद्दा बनाकर इस बार लोकसभा चुनाव में अप्रत्याशित सफलता हासिल की थी। उनकी पार्टी सपा को कुल 37 सीटें जीत के रूप में मिली थीं। इस जीत के बाद से ही अखिलेश यादव गद-गद हैं और पीडीए फार्मूले पर बहुत अधिक ज़ोर दे रहे हैं।
Roshan Mishra
Independent Journalist & Founder
The Political Mukhiya
reportermishraji90@gmail.com