Corona side effect चौंकाने वाला आंकड़ा , देश भर में 4 लाख से ज्यादा मानसिक रोगी 

 

Post covid symptoms कोविड के बाद किस तरह से लोगो को अपने जीवन के प्रति कितना निराशाजनक माहौल बन गया है इसकी बानगी उस समय देखने को मिलती है जब मानसिक रूप से संबंधित निमहंस जो कि मानसिक रूप से संबंधित हॉस्पिटल है और जब देश में बहुत तेजी से लोगों के अंदर डिप्रेशन बढ़ रहा था उसको लेकर प्रधानमंत्री ने अपील की थी और कहा था कि इस तरीके से लोगों की मदद की जाए जिससे उनको यह समझने में आसानी हो सके कि उनके लिए इलाज और उनको जो भी मानसिक शांति चाहिए वन्य महंत के द्वारा दिलाया जाएगा इसके लिए टोल फ्री नंबर शुरू किया गया था जिसमें जो फोन आए हैं वह चौकानेवाले हैं और इस समय देश में इतने मानसिक रोगी हो गए हैं अगर इंस्टिट्यूट को मिले फोन कॉल्स पर नजर डालें तो इसमें दिखता है कि 448000 फोन कॉल केवल इस बारे में आए हैं कि लोग अपने भविष्य को लेकर और corona के बाद में जिस तरीके से परिस्थितियां बदली है उसको लेकर कितने चिंतित हैं और उसका सबसे बड़ा कारण उनके मेंटल हेल्थ पर पड़ रहा है।

मानसिक रोग संस्थान-निमहंस(nimhans) ने 25 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा राष्‍ट्रव्‍यापी लॉकडाउन घोषित किए जाने के बाद लोगों की मदद के लिए हेल्‍पलाइन नम्बर 080-4611 0007 शुरू की थी।

संस्‍थान को इस हेल्‍पलाइन नंबर पर अब तक चार लाख 48 हजार फोन कॉल्‍स प्राप्‍त हुई हैं, जिनमें से अधिकतर कॉल्‍स महामारी को लेकर चिंतित और तनावग्रस्‍त लोगों ने किए थे।

निमहंस में मनोवैज्ञानिक देखभाल और आपदा प्रबंधन विभाग के अध्‍यक्ष प्रोफेसर डॉ. के.शेखर ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि आठ सौ दस मानसिक रोग विशेषज्ञ, महामारी के संबंध में पूछे गये प्रश्‍नों का 12 भारतीय भाषाओं में जवाब दे रहे हैं और 53 हजार 858 फॉलोअप कॉल्स को हैंडल किया है।