देश मे अब बन रही है eco friendly सड़कें ,लागत भी कम और मजबूती भी ,जानिए क्या है कार्बन स्टील ?

 

आज भी देश मे 90 प्रतिशत लोग सड़क परिवहन का इस्तेमाल करते हैं और जब से भाजपा सरकार आई है तब से देश भर में सड़क का जाल बिछ गया है ।

 कार्बन स्टील से बनेगी भारत मे सड़कें ,देश की सड़कों को eco friendly बनाने की दिशा में सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं ।

कार्बन स्टील से जहां सड़कें मजबूत रहती है वहीं यह यह जल्दी खराब भी नही होता है ।

कार्बन स्टील क्या है  ?

कार्बन स्टील में स्टील में कार्बन कि मात्रा ज्यादा रहती है जिससे यह जल्दी खराब नही होता है । साथ ही eco friendly भी रहता है ।

सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा eco friendly सड़कें बनाने पर जोर दिया जा रहा है । इसके लिए waste plastic material का भी इस्तेमाल 2015 के बाद से किया जा रहा है । जिसके कारण सड़क अब जल्दी नही खराब होते हैं और गुणवत्ता भी बढ़ जाती है । खासकर बारिश के पानी से हर साल सड़क खराब होते थे लेकिन अब कार्बन स्टील और waste plastic के उपयोग से सड़कें अब टिकाऊ बन रही है ।