विजय माल्या ,मेहुल चोकसी की संपत्ति से 792 करोड़ रुपये recover किए ED ने 

 
 बैंको ने विजय माल्‍या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के शेयरों को बेच कर 792 करोड़ रूपए की राशि जुटाई- प्रवर्तन निदेशालय

newsonair


प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि इन उद्योगपतियों की संपत्तियां बेचकर अब तक कुल 13 हजार 109 करोड़ रूपए से अधिक की वसूली की जा चुकी है।
 

ईडी ने इन उदद्योगपतियों की संपत्ति धन शोधन निवारण कानून के तहत कुर्क की है। बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइन्‍स के मालिक विजय माल्‍या को बैकों का 9 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज चुकाना है, जिसमें मूल राशि और ब्‍याज दोनों शामिल हैं।

 
पंजाब नेशनल बैंक धोखाधडी मामले के मुख्‍य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने बैंक को लगभग 13 हजार करोड रूपए का नुकसान पहुंचाया है