काइट फेस्टिवल 2024 पतंग प्रतियोगिता की हुई शुरुआत
Kite Festival 2024 kite competition started
Jan 25, 2024, 10:20 IST
लखनऊ। आइडियल काइट फ्लाइंग एसोसिएशन द्वारा काइट फेस्टिवल 2024 पतंग प्रतियोगिता का शुभआरम्भ | इस पतंग प्रतियोगिता में लखनऊ की 64 टीमें भाग लेगी | इसका उद्घाटन अध्यक्ष भाषा विभाग उत्तर प्रदेश के श्री सय्यद तूरद ज़ैदी व बीजीपी नेता सय्यद जाफ़र नक़वी द्वारा किया गया |
संस्था के चेयरमैन, श्री शाहआलम ने बताया हम इस प्रतियोगिता इस प्रतियोगिता में 64 टीमें हिस्सा ले रही है | हम विजेता टीम को 51000 व उपविजेता 25000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा | उन्होने बताया की हमारी संस्था चाइनीज़ मांझे का पुरज़ोर विरोध करती है | उद्घाटन समारोह में उस्ताद सरवत जमाल, उस्ताद नवाब आगा , राहुल तिवारी, फ़राज़ सिद्दीक़ी, आशू, सतीश, सदफ, सलीम, सलमान, बबलू, विकास दद्दा, आदिल, आदी शामिल आदि लोग भी उपस्थित थे |
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय