Loksabha election 2024 हम सभी सौभाग्यशाली है कि मोदी सरकार और सुधीर गुप्ता हमारे सांसद है

 
mandsaur madhya pradesh loksabha election 2024


सांसद सुधीर गुप्ता ने संसदीय क्षेत्र के जावद विधानसभा में किया जनसंपर्क

न्यूज़ डेस्क मंदसौर( हेमंत शर्मा ) । दस वर्षो में प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी जी के नेतृत्व में मंदसौर- नीमच संसदीय ़क्षेत्र में हर क्षेत्र में विकास हुआ है। चाहे वह जावद विधानसभा के ग्राम सुठोली रामनगर व सिंगोली तहसील के ग्राम बडी कवई में सोलर प्लांट स्थापित होना।ं शिक्षा व्यवस्था सुदृढ करने के लिए नवीन स्वीकृत स्कूल भवनों का निर्माण होना, भाजपा सरकार मे ही हो रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कच्चे मकान अब पक्के बनने से हर गरीब वर्ग खुश है। इतना ही नहीं आयुष्मान योजना के तहत इलाज, सूदुर ग्राम सडक योजना के हर गांव में सडक निर्माण होने से ग्रामीणों का मार्ग और सुगम हो गया है। यह बात सांसद सुधीर गुप्ता ने जावद विधानसभा के ग्रामों में जनसंपर्क के दौरान कही।
सोमवार को मंदसौर संसदीय क्षेत्र की जावद विधानसभा के रतनगढ़ मण्डल में निलिया, कुण्डला, जनकपुर, माण्डा, दडौली,े रामनगर, भगवानपुरा, बधावा, चावण्डीया, जाट, दोलतपुरा, देहपुर, आलोरी, कांकरीया तलाई में संगठनात्मक कार्य एंव प्रचार अभियान में भाग लिया। जनसंपर्क के दौरान सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही है।

जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन करने में आसानी हुई है। वहीं कृषि के क्षेत्र में किसान समृ़द्ध हो रहा है। हर खेत तक स्टाप डेम और सिंचाई परियोजना से पानी पहुंच रहा है। कई हेक्टेयर भूमि अब सिंचित हो रही है। अन्नदाताओं की आय दुगुनी करने में पीएम सम्मान निधी भी महत्वपूर्ण है। मोदी जी नेतृत्व में संसदीय क्षे़त्र में हर क्षेत्र में विकास हुआ है। संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, रेलवे सडक, कृषि,जल प्रदाय योजना, उर्जा के क्षेत्र में एक नया किर्तिमान स्थापित हुआ है।
विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि देश के साथ-साथ विधानसभा में कई कार्य हुए है।

बड़े-बड़े उद्योग स्थापित हो रहे है। आवास योजना से लेकर नल जल योजना का महिलाएं लाभाविंत हुई है। उन्होने कहा कि सांसद गुप्ता ने क्षेत्र के विकास में लगातार कार्य किया है। आने वाले समय में केन्द्र में मोदी सरकार, प्रदेश में मोहन सरकार और क्षेत्र में भी भाजपा की सरकार बने तो विकास की रफतार तिगुनी होगी।
जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने कहा कि सांसद सुधीर गुप्ता ने क्षेत्र में विकास के कई आयाग गढे है। हम सभी सौभाग्यशाली है कि मोदी सरकार और सुधीर गुप्ता हमारे सांसद है। हर वर्ग, हर क्षेत्रवासी को सरकार की योजनाओं का लाभ  हो रहा है। रेलवे, सड़क, उद्योग, सहित ग्रामों के विकास में काई कसर नही छोड़ी।


जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मांगीलाल भील ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेत्रत्व में सांसद सुधीर गुप्ता के प्रयासों से क्षेत्र में कई विकास कार्य हुए है। प्रधानमंत्री आवास योजना,रेलवे शिक्षा सहित अन्य क्षे़त्रों में गुप्ता जी ने हर ़़क्षेत्र में काम किया है। किसानों के खेतो तक सिंचाई परियोजना के माध्यम से पानी पहुंच गया है। क्षे़त्र में आधुनिक सडको का निर्माण हुआ है। आवास नल जल जैसी योजनाओं का क्षेत्रवासियों को लाभ मिला है। इस बार फिर हर बूथ पर कमल खिलाकर सांसद सुधीर गुप्ता को विजय बनाना है।