पटल पत्रिका उद्घोष का हुआ लोकार्पण 

 
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

गोण्डा । 
शोध केंद्र एलबीएस कॉलेज और हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय पटल पत्रिका 'उद्घोष' का लोकार्पण किया गया। जनपद के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में महाविद्यालय प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने महाविद्यालय पटल पत्रिका उद्घोष का लोकार्पण करते हुए कहा प्रोफेसर शैलेंद्र नाथ मिश्र के मार्गदर्शन में हिंदी विभाग के विद्यार्थी पुष्कर बाबू और जीतेश कांत पांडे के संपादन में 'उद्घोष' पटल पत्रिका महाविद्यालय परिसर में अकादमिक वातावरण का सृजन करेगी, ऐसा मुझे विश्वास है।

इस अनूठे 'पटल पत्रिका' के उद्देश्य के बारे में शोध केंद्र के निदेशक प्रोफेसर मिश्र ने कहा कि इसमें अलग-अलग शीर्षक और उपशीर्षकों के अंतर्गत महाविद्यालय से लेकर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खबरों को स्थान दिया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि घटती हुई पाठकीयता के दौर में यह पटल पत्रिका शब्दों में अगाध विश्वास की भावना और विचार को ग्रहण कर आगे बढ़ेगी।

इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए यह पटल पत्रिका रोजगार की जानकारी प्राप्त करने का एक सशक्त माध्यम बनेगी। महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव उमेश शाह ने हिंदी विभाग और शोध केंद्र को विशेष रूप से पुष्कर बाबू और जीतेश कांत पांडेय को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर दीनानाथ तिवारी के साथ कई प्राध्यापक गण तथा नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।