ईडी ने बिहार के बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की
पटना, 20 जून (आईएएनएस)। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के करीबी दोस्त माने जाने वाले जाने-माने बिल्डर गब्बू सिंह के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Jun 20, 2023, 01:16 IST
पटना, 20 जून (आईएएनएस)। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के करीबी दोस्त माने जाने वाले जाने-माने बिल्डर गब्बू सिंह के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने कहा कि गब्बू सिंह पर 100 करोड़ रुपये की कर चोरी का आरोप है। ईडी ने पिछले साल उनकी गोविंदा कंस्ट्रक्शन कंपनी के पटना, नोएडा और झारखंड कार्यालयों में छापेमारी की थी और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए थे।
आरोप लगाया गया है कि सिंह के बिहार की सत्ताधारी पार्टियों से मजबूत राजनीतिक संबंध हैं, इसलिए वह ईडी के निशाने पर हो सकते हैं।
गोविंदा कंस्ट्रक्शन कंपनी से संपर्क किया गया तो एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
--आईएएनएस
एसजीके