केरल में कोरोना के 6,238 नए मामले, टीपीआर 11.52 प्रतिशत

तिरुवनंतपुरम, 9 जनवरी (आईएएनएस)। केरल में रविवार को 6,238 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे इसकी टेस्ट पॉजिटिविटी दर (टीपीआर) 11.52 प्रतिशत हो गई, जो पिछले दिन 9.38 प्रतिशत थी।
 
तिरुवनंतपुरम, 9 जनवरी (आईएएनएस)। केरल में रविवार को 6,238 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे इसकी टेस्ट पॉजिटिविटी दर (टीपीआर) 11.52 प्रतिशत हो गई, जो पिछले दिन 9.38 प्रतिशत थी।

नए मामलों में 49 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं।

राज्य ने बीते 24 घंटों में 54,108 सैंपल का टेस्ट किया।

राज्य भर में 1,14,773 लोग निगरानी में हैं, जिनमें से 2,538 अस्पताल में भर्ती हैं।

बीते 24 घंटे में कोरोना से 30 मौतें हुई, जिससे मौतों का आंकड़ा 49,591 हो गया है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या में से 72 राज्य के बाहर से हैं, जबकि 5,776 रोगियों के संपर्क में थे और बाकी 341 का कारण अभी सामने नहीं आया है।

--आईएएनएस

एसएस/आरएचए