गुजरात जिले में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत

नवसारी (दक्षिण गुजरात), 23 जनवरी (आईएएनएस)। गुजरात के नवसारी में सोमवार सुबह एक कार सामने से आ रहे कंटेनर ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
 
नवसारी (दक्षिण गुजरात), 23 जनवरी (आईएएनएस)। गुजरात के नवसारी में सोमवार सुबह एक कार सामने से आ रहे कंटेनर ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

दोनों घायलों का नवसारी के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

चिखली पुलिस के एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, सूरत-मुंबई को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलीपुर पुल पर दुर्घटना हुई। उत्तर (सूरत से वापी) की ओर से आ रहे एक कंटेनर ट्रक से कार के टकराने के बाद चालक ने पहियों पर नियंत्रण खो दिया।

अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान अमित थडा, गौरांग अरोड़ा, रोहित माहुल, मोहम्मद हम्झा पटेल के रूप में हुई है। ये सभी सूरत के रहने वाले हैं।

पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से मौत का मामला दर्ज किया है।

--आईएएनएस

पीके/एसकेपी