जगन्नाथ मंदिर के पास कार पार्क करने पर ओडिशा विधायक पर लगा जुर्माना

भुवनेश्वर, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक ब्योमकेश रे पर पुरी में जगन्नाथ मंदिर के पास नो पार्किं ग जोन में उनकी कार खड़ी होने के बाद 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
 
भुवनेश्वर, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक ब्योमकेश रे पर पुरी में जगन्नाथ मंदिर के पास नो पार्किं ग जोन में उनकी कार खड़ी होने के बाद 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बुधवार को रे की गाड़ी जगन्नाथ मंदिर के पास खड़ी थी। खड़ी कार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उल्लंघन की सूचना मिलने के बाद गुरुवार को पुरी पुलिस ने रे पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया।

ट्रेफिक निरीक्षक दिलीप ढाल ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने और अपने वाहन को नो पार्किं ग जोन में पार्क करने के लिए रे के नाम पर 2,000 रुपये का ई-चालान जारी किया गया था।

दूसरी ओर, रे ने कहा कि वह घटना के दौरान वाहन में मौजूद नहीं थे और उनका चालक मंदिर से आबधा लाने के लिए कार के साथ गया था। हालांकि, पुलिस ने जब वाहन को मंदिर के पास रोका तो वह वापस लौट आया।

रे ने कहा, मैंने जुर्माना भर दिया है।

--आईएएनएस

एचके/एएनएम