तालिबान को निशाना बनाकर किए गए कार बम हमले में 2 की मौत, 28 घायल

काबुल, 20 जून (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नंगरहार में एक बाजार में हुए विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 अन्य घायल हो गए।
 
काबुल, 20 जून (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नंगरहार में एक बाजार में हुए विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 अन्य घायल हो गए।

नंगरहार में तालिबान के सूचना और संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट में घायल होने वालों में तालिबान के पांच सदस्य शामिल हैं।

हालांकि इसने विस्फोट या लक्ष्य का कारण नहीं बताया, स्थानीय मीडिया ने बताया कि यह एक स्थानीय तालिबान अधिकारी को मारने के उद्देश्य से एक कार बम था। अभी तक किसी समूह या व्यक्ति ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएएमए) ने हमले की तुरंत निंदा करते हुए कहा कि हताहतों में बच्चे भी शामिल हैं।

यूएनएएमए ने ट्वीट किया, यूएनएएमए आज सुबह नंगरहार प्रांत के भीड़भाड़ वाले बाजार में हुए हमले की निंदा करता है, जिसमें कई बच्चे मारे गए और कई घायल हो गए।

इसमें कहा गया है, अफगानिस्तान में नागरिकों को निशाना बनाने वाले लगातार हमले तत्काल बंद होने चाहिए।

हाल के दिनों में देश में कई तरह के हमले हुए हैं।

सप्ताहांत में इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह की स्थानीय शाखा के सदस्यों ने काबुल में एक गुरुद्वारे पर हमला किया, जिसमें दो लोग मारे गए और सात अन्य घायल हो गए, जबकि काबुल के 15वें जिले में एक कार बम विस्फोट हुआ, जिसमें दो लोग मारे गए।

--आईएएनएस

एसजीके/एएनएम