दिल्ली में डिवाइडर से कार टकराने के बाद लगी आग

नई दिल्ली, 20 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह एक कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।
 
नई दिल्ली, 20 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह एक कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।

अधिकारी ने बताया कि उन्हें दक्षिण दिल्ली में मूलचंद मेट्रो स्टेशन बस स्टॉप के पास एक सड़क पर सुबह करीब 9.45 बजे कार में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दो दमकल गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया।

कार लाजपत नगर से चिराग दिल्ली की ओर जा रही थी।

अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, आग पर 15 मिनट में सुबह 10.05 बजे तक काबू पा लिया गया।

इस बीच, बदकिस्मती से कार चला रही 26 वर्षीय महिला को मामूली चोटें आईं और उसे राहगीर ने इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

अधिकारी ने कहा, उसे फिलहाल मूलचंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

--आईएएनएस

एसकेके/आरएचए