दो मजदूरों की मौत के बाद कराची बंदरगाह खाली कराया गया

कराची, 10 मई (आईएएनएस)। कराची बंदरगाह में एक जहाज के तहखाने में दो मजदूरों के शव मिले हैं, जिसके बाद बंदरगाह को खाली करा लिया गया है।
 
कराची, 10 मई (आईएएनएस)। कराची बंदरगाह में एक जहाज के तहखाने में दो मजदूरों के शव मिले हैं, जिसके बाद बंदरगाह को खाली करा लिया गया है।

समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, जहाज का कॉल साइन डब्ल्यूईआईएचई था, जो सोयाबीन ले जा रहा था।

केमारी जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) फिदा हुसैन जनवारी ने कहा कि कराची पोर्ट ट्रस्ट (केपीटी) के अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया है कि सोयाबीन ले जा रहे एक जहाज से दो मजदूरों के शव मिले हैं।

पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर शवों को बरामद किया।

पीड़ितों की पहचान असलम और मुहम्मद हसन के रूप में हुई है। एसएसपी जनवारी ने बताया कि पीड़िता जिला बदीन के रहने वाले हैं और पेशे से मजदूर हैं। एसएसपी ने कहा, यह घटना सोयाबीन उतारने के दौरान हुई।

एसएसपी जनवारी ने कहा कि जाहिर तौर पर ऐसा लगता है कि पीड़ितों की मौत दम घुटने से हुई है। हालांकि उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

जिला केमारी उपायुक्त मुख्तार अब्रो ने बताया कि बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। अब्रो ने कहा कि दम घुटने के कारण बचावकर्मियों को जहाज को साफ करने में मुश्किल हो रही थी।

--आईएएनएस

आरएचए/एएनएम