पापड़ के पैकिट में छुपाकर विदेशी नोटों को भारत से बाहर ले जा रहे शख्स को आईजीआई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने पकड़ा

नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पापड़ के पैकेट और मिर्ची पावडर के पैकेट में डॉलर (विदेशी नोट) छुपाकर देश से बाहर जा रहे एक शख्स को सीआईएसएफ ने हिरासत में लिया है। शख्स के पास से करीब 15.5 लाख की विदेशी करेंसी वरामद की गई है।
 
नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पापड़ के पैकेट और मिर्ची पावडर के पैकेट में डॉलर (विदेशी नोट) छुपाकर देश से बाहर जा रहे एक शख्स को सीआईएसएफ ने हिरासत में लिया है। शख्स के पास से करीब 15.5 लाख की विदेशी करेंसी वरामद की गई है।

सीआईएसएफ के एक अधिकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह ऋषिकेश नाम का एक शख्स जो विस्तारा एयरलाइन्स की फ्लाइट से बैंकॉक जा रहा था, तब उसके सामान की सुरक्षा जांच के दौरान पापड़ के पैकेट में कुछ संदिग्ध चीज दिखाई दी। इसके बाद ऋषिकेश के बैग की एक्सरे मशीन द्वारा बारीकी से जांच की गई, तो उन पैकेट में छिपाकर 19,900 अमेरिकी डॉलर रखे गए थे। जिसकी कीमत करीब 15 लाख 50 हजार भारतीय रुपए है। पैकिट के अंदर अमेरिकी डॉलर पापड़ की परतों के बीचों बीच इस तरह से रखे गए थे, ताकि किसी की पकड़ में ना आ सके।

विदेशी नोटों के बारे में जब आरोपी ऋषिकेश से पूछताछ की गई तो वो पैसों के बारे में कोई भी सही जानकारी या दस्तावेज अधिकारियों को नहीं दे पाया। यही नहीं विदेशी पैसा कहां से आया इसकी जानकारी भी अधिकारियों से छुपाई गयी। जांच के बाद सीआईएसएफ की सर्विलांस टीम ने ऋषिकेश को हिरासत में ले लिया।

फिलहाल वरामद अमेरिकी डॉलर और आरोपी दोनों को सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट कस्टम्स के हवाले कर दिया है। आगे की जांच में एजेंसी पता लगाने की कोशिश कर रही है, कि आखिर आरोपी के पास ये पैसा कहां से आया और इसे भारत से बाहर ले जाने का मकसद क्या था।

--आईएएनएस

संकेत पाठक/एएनएम