पीएम मोदी लखीमपुर मामले में राजधर्म निभायें : कांग्रेस

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर ( आईएएनएस)। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा है कि लखीमपुर खीरी मामले में राजधर्म निभाएं।
 
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर ( आईएएनएस)। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा है कि लखीमपुर खीरी मामले में राजधर्म निभाएं।

कांग्रेस महासचिव और पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, देश का कानून जीप की नीचे रौंदा जा रहा है। संविधान बेड़ियो में है, देश की कानून व्यवस्था का रखवाला कौन है।

सुरजेवाला ने कहा, देश के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर 2004 से 2020 तक (प्रभात गुप्ता का) हत्या का मामला लंबित रहा। कोर्ट ने अजय मिश्रा को 29 तारीख को बरी किया और 3 तारीख को जज रिटायर हो गए।

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, अदालत ने कहा, कि हम जिम्मेदार सरकार चाहते हैं। नोटिस मामले पर कोर्ट ने सरकार की इस प्रक्रिया पर सवाल उठाये। मंत्री के बेटे के साथ भी आम नागरिक की तरह व्यवहार किया जाए।

उन्होने कहा, कांग्रेस इस पूरे मामले में सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज के नेतृत्व में एसआईटी के गठन की मांग की है। साथ ही 30 दिन में इस मामले में जांच हो और दोषियों को सख्त सजा मिले इसकी भी मांग है।

--आईएएनएस

पीटीके/एएनएम