पुतिन ने इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष के दो-राज्य समाधान पर दिया जोर

मास्को, 24 नवंबर (आईएएनएस)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि उनका देश इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष के संबंध में दो-राज्य समाधान का पालन करता है।
 
मास्को, 24 नवंबर (आईएएनएस)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि उनका देश इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष के संबंध में दो-राज्य समाधान का पालन करता है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोची में फिलीस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ बैठक के दौरान पुतिन के हवाले से कहा कि इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच मौजूदा संघर्ष को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पहले से अपनाए गए प्रस्तावों के अनुसार हल किया जाना चाहिए।

पुतिन ने जोर देकर कहा कि समस्या को समान आधार पर हल किया जाना चाहिए जो इस क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों के हितों को ध्यान में रखता है।

उन्होंने कहा, बेशक, हम इस दिशा में काम करेंगे, चाहे वह कितना भी मुश्किल क्यों न हो।

--आईएएनएस

एसएस/एसकेके