प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी भाजपा - जेपी नड्डा

नई दिल्ली , 8 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव आयोग द्वारा विधान सभा चुनाव की तिथियों की घोषणा का स्वागत करते हुए दावा किया है कि भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी । इसके साथ ही नड्डा ने भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से चुनाव आयोग द्वारा लागू की गई कोविड और अन्य सभी गाइडलाइंस का पालन करने को भी कहा है।
 
नई दिल्ली , 8 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव आयोग द्वारा विधान सभा चुनाव की तिथियों की घोषणा का स्वागत करते हुए दावा किया है कि भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी । इसके साथ ही नड्डा ने भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से चुनाव आयोग द्वारा लागू की गई कोविड और अन्य सभी गाइडलाइंस का पालन करने को भी कहा है।

चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड , पंजाब , गोवा और मणिपुर में चुनाव की तारीखों का एलान करने के बाद ट्वीट करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पांच राज्यों में चुनाव कराने की तिथियों की घोषणा किए जाने का स्वागत करता हूं। मैं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि चुनाव आयोग द्वारा बताई गई कोविड और अन्य सभी गाइडलाइंस का पालन करते हुए पूरी ताकत से लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें।

नड्डा ने इन चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत का दावा करते हुए अपने अगले ट्वीट में कहा, आगामी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को पुन: जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा। भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी और सेवा एवं विकास के कार्यों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।

चुनाव आयोग ने शनिवार को पांचों राज्यों के विधान सभा चुनाव की तारीख का एलान कर दिया। आयोग द्वारा घोषित चुनावी कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश में कुल 7 चरणों में - 10 फरवरी , 14 फरवरी, 20 फरवरी , 23 फरवरी , 27 फरवरी , 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होना है। वहीं आयोग ने पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में 2 चरणों में- 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान करवाने की घोषणा की है। जबकि अन्य 3 राज्यों- पंजाब , गोवा और उत्तराखंड में एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा। वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।

इन पांचों राज्यों में से चार राज्यों - उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड , मणिपुर और गोवा में भाजपा की ही सरकार है और वहां सत्ता में फिर से वापसी करना भाजपा का सबसे बड़ा लक्ष्य है।

--आईएएनएस

एसटीपी/एएनएम