बिहार : श्राद्ध करने आए परिवार के 4 सदस्य गंगा में डूबे, तलाश जारी

पटना, 27 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को श्राद्ध करने आए एक ही परिवार के चार लोग गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूब गए। एनडीआरएफ की टीम इनलोगों की तलाश में जुटी है।
 
पटना, 27 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को श्राद्ध करने आए एक ही परिवार के चार लोग गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूब गए। एनडीआरएफ की टीम इनलोगों की तलाश में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक, शेखपुरा के रहने वाले मुकेश कुमार के परिजन अपने परिवार की एक महिला के श्राद्ध कर्म के बाद उमानाथ गंगा घाट पर स्नान कर रहे थे। इस दौरान 6 लोग पानी में डूबने लगे।

वहां मौजूद कई लोगों ने तुरंत कूदकर दो लोगों को तो बचा लिया, लेकिन चार लोग पानी में डूब गए। लापता लोगों में एक पुरुष, एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और लापता लोगों की तलाश में स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम को भी लगाया गया है। उन्होंने बताया के गंगा के जलस्तर में भी वृद्धि हुई है।

लापता लोगों में मुकेश (38), आभा (32), सपना कुमारी (15)) और चंदन कुमार (13) के रूप में की गई है।

पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएनएम