भाजपा सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफा, अखिलेश से मिले

लखनऊ, 11 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। उनके समाजवादी पार्टी में शामिल होने की चर्चा है। बताया जा रहा है उनके साथ उनके कुछ समर्थक विधायक भी भाजपा छोड़ कर सपा में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात भी की है।
 
लखनऊ, 11 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। उनके समाजवादी पार्टी में शामिल होने की चर्चा है। बताया जा रहा है उनके साथ उनके कुछ समर्थक विधायक भी भाजपा छोड़ कर सपा में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात भी की है।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेजे गए अपने इस्तीफे में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है, किंतु दलितों, पिछड़ों, किसानों बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे- लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं।

स्वामी प्रसाद मौर्य के कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा- सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।

ज्ञात हो कि पिछले कई दिनों से चर्चा चल रही थी स्वामी प्रसाद मौर्य, सपा में जा सकते हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे को भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

--आईएएनएस

विकेटी/एएनएम