लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार सेना के अगले डीजीएमओ का पदभार संभालेंगे

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार 1 मई से भारतीय सेना के अगले सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) का पद संभालेंगे।
 
नई दिल्ली, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार 1 मई से भारतीय सेना के अगले सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) का पद संभालेंगे।

वह इस समय 1 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग हैं, जो एक स्ट्राइक फॉर्मेशन है और पूर्वी व पश्चिमी थिएटरों के खिलाफ आक्रामक अभियानों के लिए जिम्मेदार है।

अपने पहले के कार्यकाल के दौरान उन्हें सेना मुख्यालय में जनरल स्टाफ ड्यूटीज के निदेशक के रूप में तैनात किया गया था।

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र, लेफ्टिनेंट जनरल कटियार को जून 1986 में राजपूत रेजिमेंट की 23वीं बटालियन में कमीशन दिया गया था, जिसे बाद में उन्होंने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश में भी कमान संभाली थी।

लेफ्टिनेंट जनरल कटियार ने पश्चिमी सीमाओं के साथ एक पैदल सेना ब्रिगेड की कमान संभाली थी और एक पर्वतीय डिवीजन की भी और भूटान में भारतीय सैन्य प्रशिक्षण दल और रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन में प्रशिक्षक के रूप में भी काम किया था।

उन्होंने नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली में पढ़ाई की है और अमेरिका के प्रतिष्ठित नेशनल वॉर कॉलेज से स्नातक भी किया है।

उन्हें अति विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा गया है।

--आईएएनएस

एसजीके/एएनएम