Israel :  एशिया की कई एयरलाइनों ने इजराइल के लिए उड़ानें की रद्द 

Many airlines in Asia canceled flights to Israel
 
Israel  : इस्राइल की तरफ से गाजा पट्टी पर आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का असर भी दिखने लगा है। दोनों ही तरफ से अब तक इस संघर्ष में 1100 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इस्राइल में अब तक 700 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। दूसरी तरफ गाजा पट्टी में 400 से अधिक की मौत हुई है वही एशिया में कई एयरलाइनों ने देश में सुरक्षा स्थिति का हवाला देते हुए इजराइल के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं |
 

Also Read - भारत हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के ग्रुप सी में कोरिया, स्पेन और कनाडा के साथ

इजराइल के ऑपरेशन Swords of Iron के दौरान अब तक 700 से ज्यादा इजराइली नागरिकों की मौत हो चुकी है. 2 हजार 150 लोग घायल है. इस दौरान इजराइल की तरफ से हमास के 653 ठिकाने को निशाना बनाया गया है |

Also Read - ICC World Cup 2023 ENG vs NZ : Rachin Ravindra और Devon Conway के शतक से New Zealand ने England को 9 विकेट से हराया

सुबह अचानक किए गए हमले के बाद दोनों के बीच संघर्ष जारी है। इन हमलों में अभी तक एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच, न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में इस्राइल के स्थायी प्रतिनिधि गिलाद एर्दान ने कहा कि यह इस्राइल का 9/11 है। साथ ही, संयुक्त राष्ट्र (यूएन) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब इस्राइल की बात आती है तो संयुक्त राष्ट्र की याददाश्त बहुत कमजोर हो जाती है, जिस आतंक को हम जल्दी से खत्म करते हैं |

null