इस्राइल के सैनिकों ने हमास से इन इन जगहों से हथियारों जब्त किये
Israeli soldiers seized weapons from Hamas at these places
Updated: Nov 18, 2023, 14:21 IST
इस्राइल : इस्राइल और हमास के बीच एक महीने से अधिक समय से युद्ध जारी है। अभी तक 12 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस संघर्ष के बीच, संयुक्त राष्ट्र और फलस्तीन सरकार लगातार गाजा पट्टी में मानवीय संकटों का हवाला देकर इस्राइल पर हमले न करने का दबाव डाल रहा है। जबकि दूसरी ओर, इस्राइली सेना का मानना है कि हमास के आतंकवादी गाजा पट्टी में स्थित स्कूल, अस्पताल और नागरिकों के बीच छिपकर बैठे हैं।
हमास और इजरायल का युद्ध क्यों हो रहा है?
सैनिकों ने एक स्कूल का पता लगाया जिसमें हमास के आतंकवादी छिपे हुए थे और उनका सफाया कर दिया। उन्होंने स्कूल में पाए गए कई हथियारों को जब्त कर लिया।अन्य अभियानों में, सैनिकों ने तकनीकी उपकरण, गोला-बारूद और हथियार पाए, जिनमें कलाश्निकोव राइफलें, विस्फोटक उपकरण, ग्रेनेड लांचर, वेस्ट, आरपीजी और एंटी टैंक मिसाइल लांचर शामिल थे।
एक इमारत के संकरे कोने में एक-दूसरे पर मोर्टार के गोले फेंके हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही एक अन्य पोस्ट में रॉकेट लॉन्चर और गोला-बारूद रखे दिखाई दे रहे, जो उन्होंने स्कूल से जब्त किए। बता दें, गाजा का अस्पताल भी लड़ाई का नया केंद्र बन गए हैं। यहां सैकड़ों मरीज और हजारों अन्य लोग शरण लिए हुए हैं।