चंद्र ग्रहण कब है 2022 ? कहाँ कहाँ दिखाई देगा चंद्र ग्रहण 

 चंद्र ग्रहण कैसे लगता है 
 

 विभिन्न राशियों पर चंद्र ग्रहण का प्रभाव 

 चंद्र ग्रहण कब लगेगा ?

सूर्य ग्रहण के 15 दिन पहले या बाद चन्द्र ग्रहण होता ही है । लेकिन इस बार 8 नवंबर को चन्द्र ग्रहण पड़ रहा है और उस दिन कार्तिक मास की पूर्णिमा व देव दिवाली है । यू तो ये एक खगोलीय घटना है लेकिन इस दिन जो चन्द्र ग्रहण पड़ रहा है ये संयोग ज्योतिष की दृष्टि से बहुत अच्छा नहीं है । देव दिवाली यानी देवो की दिवाली, देव मतलब जिनके पास दैविक शक्तियां हैं, जो देव तत्व है और उस दिन पर ग्रहण यानि उनकी शक्तियों पर, उनकी कार्य प्रणाली पर ग्रहण अच्छा संकेत नहीं है और जिसके चलते देश दुनिया पर इसका सीधा असर भी दिखाई देगा ।


चंद्र ग्रहण का समय 

साल का अंतिम चन्द्र ग्रहण 8 नवंबर को शाम5.32 से6.18 मिनट तक रहेगा ।
सूर्य के 4 पहले और चन्द्र के 3 पहर पहले सूतक काल शुरू हो जाता है और एक पहर 3 घंटे का होता है तो तकरीबन 9 घंटे पहले सुबह9.21 पर चन्द्र ग्रहण का सूतक काल आरंभ हो कर शाम6.18 मिनट तक रहेगा ।
सूतक काल में मंदिरों के पट बंद होते हैं क्योंकि पूजा पाठ, भोजन करना, सोना, शारीरिक संबंध बनाना सब व्रजित होता है लेकिन मानसिक जप और मंत्र जप करना सर्व श्रेष्ठ होता है ।

कोलकाता, सिलीगुड़ी, पटना, रांची, गुहाटी, अन्य ऐशियाई दीपो में, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, पेसिफिक महा सागर में ये चन्द्र ग्रहण दिखाई देगा ।
चंद्र ग्रहण का की असर होता है ?
इस चंद्र ग्रहण के परिणाम स्वरूप देश विदेश में कुछ ऐसी घटनाए घटने की संभावना बन सकती हैं की किसी सरकारी एडवाइजर, इंटेलेक्चुअल के द्वारा कोई राय गलत या उल्टी पड़ सकती हैं जो की समाज को नुक्सान पहुंचा सकती हैं जिसके परिणाम स्वरूप कई जगह पर पब्लिक प्रोटेस्ट या सिविल वार जैसे हालात पैदा हो सकते है । कार्तिक मास की पूर्णिमा पर चन्द्र ग्रहण के परिणाम स्वरूप आग के कारण जान मान का नुक्सान होने की स्थिति बन ने की संभावना हो सकती है ।
जो भी देश सीमा पर है उनसे युद्ध जैसी स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं । जिन देशों पर चन्द्र ग्रहण दिखाई देगा वहा पर इसका नेगेटिव असर ज्यादा देखने को मिलेगा ।
सभी रोज मर्रा की जरूरी चीजों को स्टोर कर के रखना उपयुक्त रहेगा ।
अगर भारत की बात की जाए तो भारत की मीन लग्न की कुंडली बन रही हैं जिसके अनुसार साउथ में सत्ता परिवर्तन योग भी बन रहे हैं । मध्य प्रदेश की सरकार इंस्टेब्लिटी से जूझ सकती हैं व फूड आइटम्स महंगे हो सकते है और उनकी शॉर्टेज भी हो सकती है । नॉर्थ ईस्ट में भी कुछ परेशानियां उभर सकती हैं । कश्मीर, उत्तर प्रदेश व साउथ रीजन में पोटिटिकल अनरेस्ट के कारण कुछ दिक्कतें देखने को मिल सकती हैं ।

चंद्र ग्रहण का राशियों पर क्या असर पड़ेगा ?

मेष, सिंह व धनु को सबसे अधिक 75 से 100 नेगेटिव असर मिल सकता है ।
मिथुन, तुला, कुंभ को 50 से 75 तक नेगेटिव असर मिल सकता है ।
वृषभ, कन्या, मकर को 25 से 50 नेगेटिव असर मिल सकता है ।
कर्क, वृश्चिक व मीन राशी वालों को 5 से 25 नेगेटिव असर मिल सकता है ।

गृहण की नेगेटिव उर्जा से बचने हेतु आपके चन्द्र देव का मंत्र
ॐ सोम सोमाय नमः
और छाया गृह राहु व केतु जिनकी वजह से गृहण उत्पन्न होता है इनके मंत्र जप करें
ॐ राम राहवे नमः
ॐ केम केतवे नमः