महाशिवरात्रि 2022 पर करें यह प्रयोग क्रोध पर होगा नियंत्रण ,बिना बातों के नही आएगा गुस्सा

 

 
अगर किसी व्यक्ति को क्रोध बहुत आता है जो कि एक मानव स्वभाव है किसी का गुस्सा अगर कंट्रोल में नहीं रहता तो उसका बहुत ही अच्छा सा उपाय साधु संतों के द्वारा बताया गया है.

उनका कहना है कि महाशिवरात्रि के दिन गेहूं की बालियां जो होती हैं उन साथ बालियों को लेकर जिस भी व्यक्ति को गुस्सा बहुत आता है उसके सिर से घुमाकर 7 बार घुमाकर महाशिवरात्रि के दिन दोपहर के 12:00 बजे शिवलिंग पर अर्पित कर दें और भोलेनाथ से इस बात की प्रार्थना करें कि जो भी क्रोध उस व्यक्ति को जिस व्यक्ति के लिए यह आपके द्वारा किया जा रहा है उसका नाम लेते हुए भोलेनाथ से शिव भगवान से प्रार्थना की जाए और कहा जाए कि उसके क्रोध पर नियंत्रण करें जिससे उसको गुस्सा बहुत ना आए यह माना जाता है कि भोलेनाथ आपकी बातों को सुनते हुए आपकी प्रार्थना को स्वीकार करते हुए जिस भी व्यक्ति के लिए प्रार्थना की गई है उसके गुस्से पर नियंत्रण करते हैं और क्रोध जो बार-बार छोटी-छोटी बातों पर आता था वह समाप्त हो जाता है