कुंडली मे करियर कैसे देखें ? किस क्षेत्र में काम करें कि बन जाये करियर ,कुंडली के अनुसार कैसे चुने आजीविका व रोजी रोजगार

 
Career in astrologer

 कुंडली के अनुसार कैसे करें कैरियर के चुनाव ?

Career astrology व्यक्ति के  कुंडली में दशम भाव कर्म का भाव माना जाता है और ऐसा कई बार देखा गया है कि बहुत सही काम करने के बावजूद सफलता नहीं मिलती कि ऐसा तब होता है जब हम अपने कर्मेश ग्रह के अनुसार ना काम करके उसे अलग काम करते हैं कर्म भाव में जो भी ग्रह जिसकी दृष्टि होती है प्रतीत होते हैं तो उससे काम करने पर इसमें कोई दो राय नहीं कि सफलता हर हाल में मिलती है क्योंकि कई बार भाग्य तो जो भाग्य में लिखा है वह मिलता है लेकिन कर्म में अगर भाग्य भी जुड़ जाता है तो हर हाल में सफलता मिल जाता है इसलिए व्यक्ति की कुंडली में दशम भाव को कर्म का भाव माना गया है और कर्म भाव में सूर्य बुध गुरु शनि अगर होते हैं तो इसे कारक माना गया है जिसके कारण ही व्यक्ति के कार्य क्षेत्र का निर्धारण होता है ।

करियर कैसे चुनें ?

अगर कर्म क्षेत्र के ग्रहों के हिसाब से अपना करियर चुना जाए तो सफलता मिलने के चांस बढ़ जाते हैं ।