काजल के टोटके- किसी को भी वश में कर सकता है वशीकरण काजल जानिए वशीकरण काजल कैसे बनाये ? बच्चों को क्यों लगाते हैं काजल का टीका 

 

 काजल के टोटके से क्‍लेश दूर करने का उपाय 

 अगर आपके परिवार में सदस्‍यों के मध्‍य आपसी संबंध अच्‍छे नहीं हैं, तो उन्‍हें मधुर बनने का प्रयास आप इस टोटके को आजमा कर कर सकती हैं । आपको एक काले कपड़े में जटा वाला नारियल लपेट कर उसमें काजल से 21 बिंदियां बना कर शनिवार के दिन घर के मुख्‍य द्वार या मुख्‍य द्वार के ऊपर टांग देना चाहिए । ऐसा करने से जिन नकारात्‍मक ऊर्जाओं की वजह से घर में क्‍लेश हो रहा है, वह समाप्‍त हो जाएगा । 
 गूलर के फूल का काजल सुख समृद्धि पाने के उपाय 
 अगर आप अपने जीवन में सुख एवं समृद्धि (सुख-समृद्धि के लिए वास्‍तु टिप्‍स) चाहते हैं, तो आपको रवि पुष्‍य योग के दिन काजल का एक उपाय करना चाहिए । इस विषय में मान्यता हैं,'पुष्‍य को नक्षत्रों का राजा कहा जाता है । आमतौर पर यह नक्षत्र गरुवार या रविवार के दिन ही पड़ता है । इस दिन से आप कोई भी शुभ कार्य प्रारंभ कर सकते हैं । साथ ही इस दिन गूलर के फूल से बने काजल को आंखों में लगाकर रात में सो जाने से आपके सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं और जीवन में सुख और समृद्धि आती है ।'

बच्चों को काजल क्यों लगाते हैं ?
 

बच्‍चों को बुरी नजर से बचाने के लिए उनकी आंखों में काजल लगाने की जगह आपको हाथों की हथेली, पैर के तलवों, कान के पीछे और माथे पर काजल से एक बिंदी लगा देनी चाहिए । यह सेहत के लिहाज से भी सुरक्षित है और बच्‍चे को नजरदोष से बचाने के लिए भी यह उपाय बहुत ही कारगर है । 

काजल क्यों लगाना चाहिए ?

काजल के बारे में यह भी तर्क दिया जाता है कि इसको लगाने से आंखों की गंदगी बाहर निकल जाती है और आंखों पर तनाव नही होता है । 
वशीकरण कजल कैसे बनता है ?
काजल के उपाय से वशीकरण भी किया जाता है वशीकरण के बारे में कहा जाता है कि इस काजल को लगाने के बाद जिसको भी अपने वश में करना होता है उसके सामने काजल लगाकर अपनी बात को मनवाया जा सकता है ।
इस काजल को बनाने के लिए कभी कड़वी लौकी को जलाकर तो कभी गूलर के फूल को जलाकर वशीकरण का काजल बनाया जाता है । यह काजल किसी और को नही देना चाहिए । तंत्र मंत्र के प्रयोग के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है । लेकिन इस प्रकार का प्रयोग कभी भी किसी का नुकसान करने के लिए नही करना चाहिए ।

यह जानकारी विभिन्न धर्म ज्योतिष से जुड़ी लोगों की हैं कोई भी प्रयोग किसी को हानि पहुचाने के लिए मत करें और न ही कोई प्रयोग किसी जानकार से बिना खुद पूछकर करें । आपकीखबर कोई जिम्मेदारी नही लेता है ।