मोहिनी एकादशी 2022 कब है ? व्रत कैसे करें और क्या खाएं ,भगवान विष्णु की कृपा मिलेगी इन मंत्रों के जाप से 

 

किस दिन मनाई जाएगी मोहिनी एकादशी 


 दिनांक 12 मई 2022 दिन गुरुवार को मोहिनी एकादशी का उपवास रखा जाएगा।
मोहिनी एकादशी क्यों मनाई जाती है ?
वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी का उपवास रखा जाता है। धार्मिक मान्यतानुसार मोहिनी एकादशी का उपवास रखने मात्र से ही जातक मोह माया के बंधन से मुक्त हो जाता है। और मोक्ष प्राप्त करता है। धार्मिक मान्यता अनुसार भगवान विष्णु ने वैशाख माह की शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को मोहिनी स्वरूप धारण किया था इसीलिए इस एकादशी को मोहिनी एकादशी के नाम से ही जाना जाता है। समुद्र मंथन से निकले हुए अमृत को देवताओं में वितरित करने हेतु भगवान विष्णु ने मोहिनी स्वरूप धारण किया। जिससे देवासुर संग्राम में राक्षसों की पराजय हुई देवताओं का अधिकार पुनः स्वर्ग पर स्थापित हुआ। श्री हरि विष्णु के मोहिनी स्वरूप के कारण ही यह कार्य संपन्न हो सका इसलिए मोहिनी एकादशी की महत्ता अत्यधिक बढ़ जाती है। मानसिक विकारों,सभी प्रकार के कष्टों, रोगों पर विजय प्राप्त करने हेतु मोहिनी एकादशी का उपवास अति उत्तम है।

मोहिनी एकादशी मुहूर्त 

एकादशी तिथि प्रारंभ 11 मई 2022 बुधवार सायं काल 7:33 से 12 मई 2022 गुरुवार को सायंकाल 6:53 तक।
व्रत पारण 13 मई 2022 प्रातः 8:14 तक।

मोहिनी एकादशी पूजा विधि

ब्रह्म मुहूर्त में जाग कर संपूर्ण घर को स्वच्छ करने के उपरांत स्नानादि करें मोहिनी एकादशी उपवास का संकल्प लें पूजा स्थल पर गंगाजल से छिड़काव करें। घी के दीपक से अखंड ज्योत प्रज्वलित करें। चौकी पर पीला आसन बिछाकर भगवान विष्णु की प्रतिमा को स्नान के उपरांत स्थापित करें।
भगवान विष्णु को पीतांबर धारण करवाएं एवं रोली, कुमकुम,धूप, पीले पुष्प, अर्पित करें, भगवान विष्णु को पंचमेवा, पंच मिठाई, पंच फल, पंचामृत, पीले लड्डू नैवेद्य स्वरूप अर्पित करें। मोहिनी एकादशी पर गुरुवार होने से मोहिनी एकादशी का फल दोगुना हो जाता है अतः केले के पेड़ पर हल्दी डालकर जल अर्पित करें चने व गुड़ का भोग लगाएं। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें एवं 11घी की बत्ती जला कर भगवान विष्णु की आरती करें। 

मोहिनी एकादशी व्रत का पालन कैसे करें?

मोहिनी एकादशी का व्रत ब्रह्म मुहूर्त में नहा धोकर पीले वस्त्र धारण करने के बाद ऊपर दिए गए पूजा विधि से पूजा करते हुए दिन भर अपने सुविधानुसार ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप मन ही मन करते रहे। ब्रम्हचर्य का पालन एक दिन पहले से ही करें। 

मोहिनी एकादशी व्रत में क्या खाएं?

मोहिनी एकादशी के दिन कुट्टू आंटा ,सेंधा नमक,फल ,ड्राई फ्रूट का सेवन कर सकते हैं । शहद का प्रयोग के लिए मन किया गया है। 


किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को अन्न, वस्त्र दक्षिणा इत्यादि अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान करें।
Input 
डॉ मंजू जोशी ज्योतिषाचार्य
8395 806 256