वेद - उपनिषद का सार है भागवत-कथा : रविशंकर महाराज 

 

 कलश यात्रा से नगर के ठठेरी बाजार में रविशंकर महाराज की कथा शुरू

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 
गोण्डा।
श्रीमद्भागवत की पावन कथा वेद और समस्त उपनिषदों का सार है। भागवत में भगवान कृष्ण का पावव चरित्र और उनकी ललित लीला का श्रवण से मानव में भक्ति बढ़ती है। नगर के चौक बाजार स्थित ठठेरी बाजार में शनिवार के सायं से श्रीमद्भागवत कथा के साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ करते हुए विख्यात संत रविशंकर महाराज ने व्यक्त किए।


कथा के पूर्व सुबह नौ बजे कथा आयोजन स्थल से लेकर दु:खहरणनाथ तक समाजसेवी व भोलेभक्त संदीप मेहरोत्रा की अगुवाई में  पीले वस्त्रों में सजी सैकड़ों महिलाओं व श्रद्धालुओं ने सिर पर कलश धारण कर आकर्षक कलश यात्रा निकाली। कथा आयोजक व्यवसायी कैलाश गुप्त व पुष्पा गुप्ता ने बताया कि शनिवार से शुरू हो रहे श्रीमद्भागवत कथा का समापन 5 नवम्बर को पूर्णाहुति यज्ञ व भण्डारा के साथ सम्पन्न होगा।