Akshay Tritiya Upay: अक्षय तृतीया पर करें ये उपाय, कभी खाली नहीं होगी तिजोरी

अक्षय तृतीया का पर्व माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय किए जाएं तो वह कभी आपकी तिजोरी खाली नहीं होने देंगी, उनकी कृपा सदैव आपके ऊपर बनी रहेगी।
 

Akshay Tritiya Upay: अक्षय तृतीया का पर्व माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय किए जाएं तो वह कभी आपकी तिजोरी खाली नहीं होने देंगी, उनकी कृपा सदैव आपके ऊपर बनी रहेगी। इस दिन माता लक्ष्मी की सेवा में किए गए उपाय आपके लिए बहुत शुभ साबित हो सकते हैं. आइए जानते हैं कि वे कौन से उपाय हैं...

 

Akshay Tritiya Kyon Manai Jati Hai: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया पर्व का बहुत महत्व है. प्रत्येक वर्ष वैशाख माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन आने वाला यह पर्व कई मायनों में विशेष है. लेकिन धन संबंधी कार्यों के लिए इस दिन का बहुत बड़ा महत्व है. बहुत से इस दिन के शुभ मुहूर्त पर कई मंगल कार्यों को करते हैं. कहा जाता है कि अक्षय तृतीया में किसी कार्य को करने के लिए मुहूर्त की आवश्यकता नहीं होती है. यह दिन इतना शुभ माना जाता है कि शादी, व्रतबन्ध, उपनयन, मुंडन, कर्णभेदन आदि कार्यों को बिना मुहूर्त निकलवाए भी किया जा सकता है. इस दिन का सबसे ज्यादा महत्व संपत्ति, सामान, और महंगी वस्तुओं को खरीदने का है. लेकिन इसके अलावा भी अक्षय तृतीया की तिथि के दिन आप कई उपायों को अपना सकते हैं, जिनसे आपको कभी धन की कमी नहीं रहेगी।

अक्षय तृतीया पर किए जाने वाले टोटके

Akshay Tritiya Ke Totke: अक्षय तृतीया के दिन 1 रुपए के पांच सिक्कों की पूजा कर उन्हें भगवान विष्णु को अर्पित करें। इसके लिए सबसे पहले 1 रुपए के पांच सिक्के लें और उनकी पूजा करें इसके बाद भगवान विष्णु की मूर्ति या तस्वीर के सामने रखें और जल चढ़ाएं। फिर 1 सिक्का हाथ में लेकर 11 बार 'ॐ वैष्णवे नमः' मंत्र का जाप करें। यह प्रक्रिया प्रत्येक सिक्के के साथ ही अपनानी है. इसके बाद कुछ सिक्कों को घर की पूर्व दिशा में पिले वस्त्र में बांधकर रख दें और 1 सिक्का पूजा स्थल में माता लक्ष्मी की मूर्ति के पास रखें, बचे हुए सिक्कों को तुलसी के पौधे के पास गाड़ दें. इससे कुछ दिनों के बाद ही आपको धन संबंधी परिणाम दिखाई देने लगेंगे। आपको आय के कई स्त्रोत मिलने लगेंगे। साथ ही फंसा हुआ पैसा भी तुरंत वापस मिल जाएगा।

अक्षय तृतीया मुहूर्त 

Akshay Tritiya Date and Muhurt: इस वर्ष अक्षय तृतीया का पर्व शुक्रवार 10 मई को मनाया जाएगा। इस दिन का शुभ मुहूर्त सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगा। 11 मई की दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर इस मुहूर्त की समाप्ति होगी। लेकिन उदयातिथि के कारण अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई को मनाया जाएगा।  

जौ खरीदना और दान करने के फायदे

Jau Daan Ke Fayde: ऐसा कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन जौ दान करने से स्वर्ण दान के समान पुण्य की प्राप्ति होती है. इस दिन सोने की खरीद के साथ जौ की खरीदारी भी करनी चाहिए। ऐसा करने से आपके पास धन-संपत्ति की कोई कमी नहीं रहेगी। जो कमियां हैं वह तुरंत दूर हो जाएंगी। इससे माता लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है.

कलश दान के फायदे

Kalash Dan Ke Fayde: अक्षय तृतीया के दिन जल से भरे कलश का दान करना सबसे शुभ माना जाता है. सबसे पहले एक कलश लें और उसमें स्वच्छ जल और गंगाजल भरकर उसे किसी गरीब ब्राह्मण को दान करें। कहा जाता है कि इस प्रक्रिया से चारों धामों के तीर्थ के बराबर पुण्य मिलता है.