Baba neeb karori movie on silver screen बाबा नीब करोरी पर बन रही फिल्म 

 

New religious movie on baba neeb karori 

फ़िल्म के निर्माता /निर्देशक / कहानीकार शरद चंद ठाकुर ने बताया कि भक्तों के भगवान पूज्य बाबा नीब करौरी महाराज पर बनने वाली फ़िल्म की शूटिंग जल्दी ही उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में की जाएगी. इनमें बाबा की प्रेरणा से बने मंदिर और आश्रम भी शामिल रहेंगे. 

फ़िल्म की निर्माता / कहानीकार श्रीमती कनक चंद ने बताया कि देश दुनिया के लाखों भक्तजनों के लिए इससे ज्यादा ख़ुशी की बात और क्या होगी कि हम सबके पालनहार बाबाजी अब रुपहले पर्दे पर दिखाई देंगे. गुरुदेव महाराज पर बनने वाली फ़िल्म निर्माता टीम में शामिल होना ही उनके लिए सौभाग्य की बात है. बाबाजी की कृपा से ही वह टीम का अहम हिस्सा बन सकी हैं. उन्होंने बताया कि बीते पखवारेभर में फ़िल्म के निर्माता / निर्देशक / कहानीकार श्री शरद सिंह ठाकुर जी, सांडी आश्रम (हरदोई) के महंत स्वामी रंगनाथ महाराज जी व अन्य सहयोगियों के साथ गुरुदेव महाराज के आश्रम व मंदिरों में जाने और भक्तजनों से मिलने से यादगार आनंद मिला. फ़िल्म को लेकर भक्तों में बेहद उत्साह है.

बाबा नीब करोरी पर फ़िल्म बनाने की तैयारी चल रही है 

 फ़िल्म के मीडिया को-आर्डिनेटर नरेश दीक्षित ने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग की तैयारियां तेजी से चल रहीं हैं. निर्माता टीम की कोशिश है कि इस साल के अंत तक फ़िल्म की शूटिंग कर कार्य पूरा कर लिया जाये. उन्होंने बताया कि बाबाजी द्वारा स्थापित  सभी आश्रम व मंदिरों में शूटिंग कराई जाएगी ताकि श्रद्धालु दर्शकों को फ़िल्म में साफ तौर पर वास्तविकता दिखाई दे.