चंद्र ग्रहण का राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा | Holi Kab Hai 2024?

होली कब मनाई जाती है in Hindi | 2024 Me Chandra Grahan Kab Hai?

 

Chandra Grahan 

Holi Festival 2024 

Horoscope Kundali

100 साल का टूटने जा रहा है रिकॉर्ड,  क्युकी होली में लगने वाला है चंद्रग्रहण, जी हाँ तो इस होली में कुछ राशि वाले हो जायेगे मालामाल और कुछ को रुला जाएगा ये ग्रहण।

हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है?

होली, होली एक ऐसा त्यौहार है... जिसे हर धर्म के लोग पूरी ख़ुशी और एक्साइटमेंट के साथ मनाते हैं.... प्यार के रंगों से भरा ये त्यौहार सभी धर्म और संप्रदाय के बंधन को ख़त्म कर एक भाईचारे का सन्देश देता है... हर साल फाल्गुन महीने की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की रात को होलिका दहन किया जाता है और उसके अगले दिन धूमधाम से होली मनाई मनाई जाती है... वैसे होली का त्यौहार हिन्दुओं के सबसे खास त्योहारों में से एक है और खासकर भारत में होली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है...  इस साल 25 मार्च 2024 को होली का त्यौहार मनाया जायेगा ... लेकिन हिन्दू पंचांग के अनुसार इस बार होली में चंद्रग्रहण लगने वाला है... 25 मार्च यानि होली वाले दिन सुबह 10 बजकर 23 मिनट से लेकर दोपहर 3 बजकर 2 मिनट तक चंद्र ग्रहण रहेगा..... वहीँ ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार 100 साल के बाद होली में चंद्र ग्रहण लगेगा.... जिसके चलते कुछ राशियों पर इसका बहुत ही अच्छा प्रभाव पड़ेगा, तो वहीँ कुछ राशियों को छोटी मोटी प्रॉब्लम्स भी हो सकती हैं.... 

चंद्र ग्रहण का राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

तो आज हम बात करेंगे की इस बार होली में किन राशियों की किस्मत चमकने वाली है.... जिसमे सबसे पहला नाम है मेष राशि का, मेष राशि वाले लोगों को साल के पहले चंद्र ग्रहण के सबसे शुभ फल मिलेंगे, जिसमे अचानक आपको धन का लाभ हो सकता है या पैतृक संपत्ति मिल सकती है... या फिर काफी काफी दिनों से रुका हुआ पैसा मिल सकता है.... जिसकी वजह से आपमें एनर्जी और कॉन्फिडेंस बढ़ेगा..  इसके बाद है मकर राशि, चंद्र ग्रहण ऐसे लोगों के लिए भी काफी लकी है... क्यूंकि ऐसे में आपको अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है... और साथ ही आपके साहस में भी वृद्धि होगी... वहीँ नौकरी और कारोबार  के लिए ये चंद्र ग्रहण कुम्भ राशि वाले जातकों के लिए भी काफी शुभ है... जिसमे आपकी पर्सनालिटी इम्प्रूव होने के साथ साथ आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.... और पार्टनरशिप के बिज़नेस में आपको बहुत प्रॉफिट होने वाला है... जिसकी वजह से कैरियर में आप बहुत उपलब्धियां भी हासिल करेंगे.... चंद्र ग्रहण तुला राशि वाले लोगों के लिए भी काफी फलदाई साबित हो सकता है... जिसमे भौतिक सुखों के साथ साथ बिजनेस से जुड़े लोग भी कई नई डील पाने में कामयाब होंगे.... जिसकी वजह से आप कारोबार के चलते यात्रा भी कर सकते हैं, जो आपके लिए ये काफी प्रॉफिटेबल साबित होगा.... 

वैसे आपकी राशि क्या है और आपको होली का त्यौहार कितना पसंद है हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा...